Sachin Tendulkar will again step on the cricket field | सचिन तेंदुलकर फिर उतरेंगे मैदान में: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में लगाएंगे चौके-छक्के; भारत के 3 शहरों में होगा मल्टीनेशन टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं। - Dainik Bhaskar

सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान पर अपनी कला दिखाते नजर आएंगे। वह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में भारत के लिए खेलते दिखेंगे। IML का पहला सीजन इसी साल भारत के 3 शहरों मुंबई, रायपुर और लखनऊ में होगा। जिसकी तारीखें तय होना बाकी हैं।

गावस्कर बने लीग कमिश्नर मुंबई और इंडियन क्रिकेट के 2 सितारे सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के इनिशिएटिव से IML शुरू होगी। गावस्कर को लीग का कमिश्नर बनाया गया है, वहीं तेंदुलकर लीग में खेलते नजर आएंगे।

लीग में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें भी हिस्सा लेंगी। 6 देशों का टूर्नामेंट अब से हर साल होगा। PMG स्पोर्ट्स ने इस लीग को कराने की जिम्मेदारी उठाई है।

सुनील गावस्कर को IML का कमिश्नर बनाया गया है।

सुनील गावस्कर को IML का कमिश्नर बनाया गया है।

सचिन बोले, टी-20 ने क्रिकेट को नए फैन्स दिए सचिन तेंदुलकर ने लीग को लेकर कहा, क्रिकेट भारत ही नहीं, दुनियाभर में तेजी से विकसित हो रहा है। लेकिन पिछले दशक में टी-20 ने तेजी से अपनी पहचान बनाई और नए फैन्स को इस खेल से जोड़ने पर मजबूर कर दिया। नए और पुराने फैन्स दिग्गजों को एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर देखने के लिए उत्साहित हैं।

एक खिलाड़ी अपने मन में कभी रिटायर नहीं होता, उनके अंदर हमेशा एक खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार रहता है। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के जरिए हम क्रिकेट फैन्स और दिग्गजों को फिर एक बार साथ लाना चाह रहे हैं। मुझे पूरा यकीन है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी भरपूर तैयारी करेंगे और दर्शकों को मनोरंजन का नया जरिया दिखाएंगे।

सचिन तेंदुलकर ने 2013 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

सचिन तेंदुलकर ने 2013 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

गावस्कर ने कहा, IML पुरानी यादों को ताजा करेगा सुनील गावस्कर ने लीग को लेकर कहा, टी-20 क्रिकेट के विकास ने खेल को नया मैजिक दिया है। IML की मदद से फैन्स अपने लीजेंड प्लेयर्स को फिर एक बार खेलते हुए देखेंगे। यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि पुरानी यादें ताजा करने का बेहतरीन जरिया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *