- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today, Sebi
नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर सेबी से जुड़ी रही। SEBI ने PO के जरिए जुटाए गए फंड का यूज प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप के लोन को चुकाने के लिए किए जाने पर आपत्ति जताई है। वहीं भारतपे ने अपने पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर के साथ विवादों पर शर्तों के साथ समझौता कर लिया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. IPO से फंड जुटाकर कंपनियां चुका रहीं प्रमोटर का लोन: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने जताई आपत्ति, कई IPO एप्लिकेशंस अटकीं
सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए जुटाए गए फंड का यूज प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप के लोन को चुकाने के लिए किए जाने पर आपत्ति जताई है। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने IPO के लिए अप्लाई करने वाली कई कंपनियों से उनके IPO फंड के इस्तेमाल के उद्देश्य को बदलने के लिए कहा है।
साथ ही कंपनियों से प्रमोटर लोन चुकाने के लिए दूसरे फाइनेंशियल मीडियम का सहारा लेने को भी कहा है। इसके चलते कई IPO एप्लिकेशंस को मंजूरी मिलने में देरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स से इस बात की जानकारी मिली है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. IPO के लिए विशाल-मेगामार्ट और स्विगी को SEBI की मंजूरी: टोटल 5 कंपनियों को इश्यू की अनुमति, स्विगी नवंबर में ला सकती है IPO
मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने स्विगी और हुंडई मोटर इंडिया सहित टोटल 5 कंपनियों को उनके इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने की परमिशन दे दी है।
मार्केट रेगुलेटर ने आज (सोमवार, 30 सितंबर) एक्मे सोलर होल्डिंग्स, विशाल मेगा मार्ट और ममता मशीनरी को भी अपने IPO स्कीम्स को आगे बढ़ाने के लिए मंजूरी दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. भारत का करंट अकाउंट डेफिसिट FY25 की पहली-तिमाही में बढ़ा: अप्रैल-जून तिमाही में 9.7 बिलियन डॉलर पहुंचा, यह GDP का 1.1%
भारत का करंट अकाउंट डेफिसिट (CAD) यानी चालू खाता घाटा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मामूली रूप से बढ़कर 9.7 बिलियन डॉलर हो गया है, यह GDP का 1.1% है। यह वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 8.9 बिलियन डॉलर (GDP का 1.0%) था।
वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 4.6 बिलियन डॉलर (GDP का 0.5%) का सरप्लस था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 30 सितंबर को ये आंकड़े जारी किए हैं। RBI ने कहा कि सालाना आधार पर CAD में ग्रोथ से मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट में वृद्धि के कारण हुई। यह वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 65.1 बिलियन डॉलर डॉलर हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 56.7 बिलियन डॉलर था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. भारतपे ने अशनीर ग्रोवर के साथ समझौता किया: दोनों पक्षों ने केस वापस लिया, 2022 में विवादों के बाद छोड़नी पड़ी थी कंपनी
फिनटेक कंपनी भारतपे ने अपने पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर के साथ विवादों पर शर्तों के साथ समझौता कर लिया है। शर्तों के तहत ग्रोवर कंपनी में किसी भी तरह से जुड़े नहीं रहेंगे और न ही उसकी शेयरहोल्डिंग का पार्ट होंगे।
भारतपे ने सोमवार को एक ऑफिशियल बयान में कहा कि ग्रोवर के कुछ शेयर कंपनी के बेनिफिट के लिए ‘रेसिलिएंट ग्रोथ ट्रस्ट’ को ट्रांसफर किए जाएंगे और उनके बाकी बचे शेयरों को उनकी फैमिली ट्रस्ट मैनेज करेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. डिफ्यूजन इंजीनियर्स का IPO दो दिन में 27.74 गुना भरा: रिटेल कैटेगरी में 34.85 गुना सब्सक्राइब, आज बोली लगाने का आखिरी दिन
डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। यह इश्यू 26 सितंबर को ओपन हुआ था। पिछले दो कारोबारी दिन में डिफ्यूजन इंजीनियर्स का IPO टोटल 27.74 गुना सब्सक्राइब हुआ।
रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 34.85 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.28 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 47.39 गुना सब्सक्राइब हुआ। 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. अपडेटेड सिट्रॉएन एयरक्रॉस SUV लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹8.49 लाख: कार में 6 एयरबैग्स और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स, हुंडई क्रेटा से मुकाबला
सिट्रॉएन इंडिया ने भारतीय बाजार में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार को एयरक्रॉस SUV नाम से पेश किया है। इसे हाल ही बेसाल्ट SUV कूपे के लॉन्चिंग इवेंट में शोकेस किया गया था।
अपडेटेड SUV को LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 6 एयरबैग्स और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स देकर अपडेट किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कार में नया नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें…
स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं: दिसंबर-2023 के बाद से दरें नहीं बदलीं, सुकन्या समृद्धि पर 8.2% ब्याज मिलता रहेगा
सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में लगातार तीसरी तिमाही में कोई बदलाव नहीं किया है। सोमवार (30 सितंबर) को वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
इससे पहले अप्रैल-जून (Q1FY25) और जुलाई-सितंबर (Q2FY25) तिमाही में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। यानी, Q3FY25 तिमाही के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP) सहित सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज दर अपरिवर्तित रहेंगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…