Himachal Panchayati Raj Minister Anirudh Singh takes Jairam Thakur | Shimla News | हिमाचल में पंचायत राज मंत्री का नेता विपक्ष पर तंज: अनिरुद्ध बोले- घर मे बैले बैठे-कोई काम नहीं है, जयराम को क्या तकलीफ है – Shimla News


अनिरुद्ध सिंह, पंचायत राज मं​​​​​​​त्री, हिमाचल प्रदेश।

हिमाचल प्रदेश में चल रहे अवैध मस्जिद विवाद निर्माण पर कांग्रेस और भाजपा अब खुलकर आमने-सामने हो गई है। रविवार को प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के प्रदेश सरकार के मंत्रियों की टांगे लड़खड़ान

.

घर में बैले बैठे है जयराम ठाकुर

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तब तो उन्होंने अवैध निर्माण के लिए कुछ नहीं किया और अब जब अवैध निर्माण का मामला किसी ने उठाया है तो जयराम ठाकुर को क्या तकलीफ हो रही है।

मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने दो- टूक कहा कि जयराम ठाकुर को जनता ने घर में बैठाया है। उनके पास घर में कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम बोलना है और मीडिया में सुर्खियां बटोरना है। मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर घर मे बैले बैठे है और अगले 5 साल भी बैले ही बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और प्रदेश में कोई भी अवैध गतिविधि या अवैध निर्माण हो नगर निगम कोर्ट या अन्य कोर्ट उसमे सख्ती से अपना कार्य करेगा।

सीएम सुक्खू के नेतृत्व में मजबूती से कार्य कर रही सरकार

अनिरुद्ध सिंह ने कहा सीपीएस संजय अवस्थी के मंत्री केके बयान पर सवाल उठाने को लेकर उन्होंने कहा कि सीपीएस ने किसी मंत्री के बयान पर कोई सवाल नही उठाए है। किसी मंत्री विधायक और अन्य नेता के बयान की जानकारी नहीं होती, उन्होंने भी उस सन्दर्भ में बोला है। कांग्रेस पार्टी हमेशा एक जुट रही है और प्रदेश में सीएम सुक्खू के नेतृत्व मजबूती से कार्य कर रही है। इसमें कोई दोराय नहीं है।

क्या बोले थे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

बता दें कि पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बीते दिनों विक्रमादित्य सिंह के स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान वाले बयान के बाद कहा था कि मस्जिद विवाद में कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। एक तरफ़ मंत्री बयान पर बयान दिए जा रहे हैं और दूसरी ओर दिल्ली से दबाव पड़ते ही इनकी टांगें कांप जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के एक मंत्री (अनिरुद्ध सिंह की और इशारा करते हुए) सदन में अवैध मस्जिद को लेकर बड़ी बड़ी बात कही थी, लेकिन दिल्ली से दबाव आते हैं उनकी टांगे लड़खड़ा गई और अब देखना होगा मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपने बयान पर कब तक टिके रहते है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *