शंकरपुर स्टेडियम में ठीक एक सप्ताह बाद पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। यह मैच दर्शक के साथ ही खिलाड़ियों के लिए भी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 मैच में अब सिर्फ 7 दिन बाकी रह गए
.
मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग भी अभी तक तैयार नहीं हो सकी है और न ही पेवर ब्लॉक्स अभी लगे हैं। हालांकि पार्किंग ठेकेदार ने 4.5 हजार कार एवं 10 हजार दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 12 पार्किंग पाइंट जल्द तैयार करने का दावा किया है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के कारण पिच में नमी है, आउट फील्ड भी अभी ढीला है, जिसके कारण खिलाड़ियों की इंज्युरी होने की आशंका है। साथ ही नमी के कारण बॉल तेजी से ट्रेवल भी नहीं करती है। इसके लिए पिच पर लगातार रोलिंग कराई जा रही है।
ज्ञात रहे बारिश के कारण अभी स्टेडियम परिसर के साथ ही आसपास में भी पानी भरा हुआ है, जिसे निकालने की कवायद चल रही है। भरे हुए पानी की नमी का असर पिच पर भी पड़ सकता है। जीडीसीए के सचिव संजय आहूजा का कहना है कि मैच की अंतिम चरण की तैयारियां चल रही हैं। दर्शक दीर्घा की रैलिंग ऊंची करने के लिए पुलिस ने कहा था, जहां वेल्डिंग का काम हो रहा है। 12 पार्किंग भी तैयार हो रही हैं। स्टेडियम परिसर में प्लेयर्स, बीसीसीआई के ऑफीसियल्स, एंबुलेंश, फायर ब्रिगेड आदि मिलाकर करीब 50 वाहनों की एंट्री रहेगी।
भारत और बांग्लादेश की टीम 2 अक्टूबर को ग्वालियर आने की संभावना
- स्टेडियम की कुल क्षमता 30 हजार लोगों की है
- अब तक 24 हजार टिकट बिके, 6 हजार पास होंगे जारी
- 10 हजार बाइक, 4.5 हजार कार पार्किंग की व्यवस्था
4 एसपी, 8 एएसपी 16 डीएसपी लगेंगे मैच की सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 4 एसपी, 8 एएसपी, 16 डीएसपी सहित 2000 का बल पुलिस मुख्यालय से मांगा गया है, इसमें 450 का बल व अफसर ट्रैफिक के लिए तैनात किया जाएगा। मैच की व्यवस्थाअों के लिए 20 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भी मांगे गए हैं। 150 मेटल डिटेक्टर, 20 दूरबीन सहित अन्य संसाधन मांगे हैं।
कल से लगेगी निषेधाज्ञा मैच के विरोध प्रदर्शन करने वालों को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को प्रशासन द्वारा निषेधाज्ञा का आदेश जारी किया जाएगा। बीएनएस के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के बाद बिना मंजूरी के प्रदर्शन व देश व शहर की छवि खराब करने की कोशिश करने वालों पर केस दर्ज किए जाएंगे। वहीं शनिवार को 11 लोगों को प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं, इनमें से 4 की तामील हो गई है। वहीं दोनों क्रिकेट टीम 2 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचने की संभावना है। दोनों टीमों को होटल से स्टेडियम तक लाने-ले जाने के लिए दो रूटों पर विचार किया जा रहा है।
दोनों टीमों की थ्री लेयर में होगी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी व एसपी राकेश कुमार सगर ने शनिवार को क्रिकेट टीम की सुरक्षा व रूट व्यवस्था का निरीक्षण किया। सभी अधिकारी हवाई अड्डा व होटलों का निरीक्षण करने पहुंचे। दोनों टीमों के होटलों पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी।
एक्सपर्ट व्यू – मनोहर जामले, चीफ क्यूरेटर, एमपीसीए
टॉस से 1 घंटे पहले बारिश हुई तो भी दिक्कत नहीं होगी
स्टेडियम को प्रॉपर कवर करके रखा गया है। अगर टॉस से 1 घंटे पहले भी बारिश हो जाए, तब भी मैच कराने में परेशानी नहीं होगी। हमारी पूरी प्रैक्टिस है कि मैदान में कौन सा कवर किस जगह लगेगा। हालांकि स्टेडियम के आस-पास जलभराव के कारण अंडर ग्राउंड पानी है, जिससे बॉल तेजी से ट्रेवल नहीं करती। खिलाड़ियों को इंज्युरी का खतरा भी रहता है। इसलिए लगातार रोलिंग की जा रही है। अच्छी बात यह है कि पहाड़ी क्षेत्र में पानी अधिक समय तक रुकता नहीं है। यह स्टेडियम ओपन एरिया में बना है। ऐसे में तेज हवा बॉलर्स को बॉल स्विंग कराने में मदद करेगी। हवा ज्यादा तेज हुई तो छक्के की रफ्तार भी घट सकती है।