Heavy rain alert in Shivpuri, Guna-Niwari | शिवपुरी, गुना-निवाड़ी में तेज बारिश का अलर्ट: भोपाल, इंदौर-उज्जैन में हल्की बारिश के आसार; फिर कमजोर होगा सिस्टम – Bhopal News

शाजापुर-विदिशा समेत 23 जिलों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई।

मध्यप्रदेश के शिवपुरी, गुना और निवाड़ी में अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर में बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद मौजूदा सिस्टम कमजोर हो जाएगा और बारिश का दौर थम जाएगा।

.

मौसम विभाग के अनुसार- शनिवार को अनूपपुर, डिंडौरी और बालाघाट में धूप निकलेगी। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

एमपी के 23 जिलों में बारिश हुई

प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। 23 जिलों में पानी गिरा। भोपाल में दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी। खजुराहो-टीकमगढ़ में 1 इंच पानी गिर गया। वहीं, नर्मदापुरम में पौन इंच बारिश हो गई।

टीकमगढ़, मंदसौर, नर्मदापुरम, गुना, छिंदवाड़ा, मंडला, नौगांव, रीवा, सागर, सिवनी, सीधी, उमरिया, मलाजखंड, बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी में भी पानी गिरा। बारिश होने की वजह से मंदसौर की मंडी में रखी सोयाबीन की फसल भीग गई।

शुक्रवार को बारिश की तस्वीरें…

तेज बारिश से मंदसौर की मंडी में रखी फसल गीली हो गई।

तेज बारिश से मंदसौर की मंडी में रखी फसल गीली हो गई।

नर्मदापुरम जिले में भी तेज बारिश का दौर चला।

नर्मदापुरम जिले में भी तेज बारिश का दौर चला।

बड़वानी समेत कई जिलों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई।

बड़वानी समेत कई जिलों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई।

इसलिए ऐसा मौसम

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश का दौर चल रहा है। राज्य के पश्चिमी हिस्से में सिस्टम का असर है। यह सिस्टम आगे बढ़ेगा इसलिए अगले 24 घंटे में कुछ जिलों में बारिश का दौर रहेगा।

मंडला में 60 इंच से ज्यादा पानी गिरा, सिवनी दूसरे नंबर पर

इस साल मानसूनी बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे है। मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 60 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। सिवनी में 56.7 इंच पानी गिरा है। श्योपुर में 52 इंच बारिश हुई है। भोपाल, सागर, निवाड़ी, डिंडौरी, सीधी और छिंदवाड़ा ऐसे जिले हैं, जहां 50 इंच या इससे अधिक बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में रायसेन और नर्मदापुरम जिले भी शामिल हैं।

डैम-तालाब में फिर बढ़ा पानी

बारिश की वजह से प्रदेश के डैम और तालाब फिर छलक उठे हैं। शुक्रवार को कई बांध और तालाबों में पानी आ गया। इस सीजन में प्रदेश के करीब ढाई सौ में से 200 डैम फुल हो चुके हैं। बरगी, बाणगंगा, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, तवा, कलियासोत, केरवा, भदभदा समेत कई बांध ऐसे हैं, जिनके गेट सीजन में 6 से 10 बार या इससे अधिक खुल चुके हैं।

इन जिलों में इतनी हुई बारिश…

अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *