Patiala ASI forehead broke | पटियाला में एएसआई का माथा फोड़ा: शिकायत के बाद महिला को बचाने पहुंचे, सीनियर कांस्टेबल की टांग तोड़ी – Patiala News


पटियाला में एक कांस्टेबल की टांग तोड़ दी गई।

पटियाला के गांव चहल में रहने वाली एक महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम पर मदद मांगी। कंट्रोल रूम से भादसों थाना को सूचित किया तो मौके पर एएसआई और होमगार्ड पहुंचे। जहां महिला से मारपीट कर रहे उसके पति व ससुराल के अन्य मेंबरों ने हमला कर एएसआई का माथा फोड़ दि

.

खुद को बचाने की कोशिश की एएसआई की बाजू को दांतों से काट खाया। हमले के दौरान जख्मी एएसआई परविंदर सिंह को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया है। देर रात 12 बजे की इस घटना के बाद पुलिस ने मदद मांगने वाली महिला के पति सुखवीर सिंह, ससुर जीत सिंह, सास चरनजीत कौर व ननद हरप्रीत कौर पर एफआईआर रजिस्टर कर सास को अरेस्ट कर लिया है।

पत्नी को पीट घर को आग लगा रहा था आरोपी

परविंदर सिंह ने होश में आने के बाद स्टेटमेंट दी कि हेल्पलाइन पर मनप्रीत कौर ने कॉल की थी, जिसके बाद वह पुलिस टीम के साथ उसके घर पहुंचे। यहां देखा कि मनप्रीत कौर का पति सुखवीर सिंह उसे पीटने के बाद घर को आग लगा रहा था। आग लगाने से रोका तो उसकी बाजू से दांतों से काटते हुए गालियां निकाली।

इसके बाद मदद के लिए परविंदर सिंह ने पुलिस थाने फोन करना चाहा तो उसका फोन छीन आरोपी सुखवीर ने अपनी बहन को थमा दिया। इतने में ही सुखवीर के पिता ने डंडों से हमला कर उसका माथा फोड़ जख्मी कर दिया। लहूलुहान एएसआई को बचाने की कोशिश करने पर होमगार्ड के साथ भी मारपीट की। इस दौरान मुलाजिमों की वर्दी भी फट गई।

जल्द अरेस्ट होंगे फरार आरोपी- एसएचओ

भादसों पुलिस स्टेशन के एसएचओ रणदीप ने कहा कि एक आरोपी महिला अरेस्ट कर ली है। फरार चल रहे अन्य आरोपी भी जल्द अरेस्ट होंगे।

पुलिस नाका तोड़ सीनियर कांस्टेबल को टक्कर मार टांग तोड़ी

इसके अलावा पसियाणा पुलिस स्टेशन एरिया में आते गांव धर्महेड़ी में देर रात नाका तोड़ एक सीनियर कांस्टेबल को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कांस्टेबल की टांग टूट गई तो आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। टांग टूटने से घायल हुए सीनियर कांस्टेबल सुखमंदर सिंह को समाना के सिविल अस्पताल में एडमिट करवाया है। सुखमंदर सिंह एक्साइज डिपार्टमेंट में बतौर सीनियर कांस्टेबल तैनात है। पसियाणा पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान करते हुए इसके खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है लेकिन अभी इसे अरेस्ट नहीं किया गया।

कई बार टॉर्च मारकर रूकने का इशारा किया था

अस्पताल में दाखिल सुखमंदर सिंह ने कहा कि वह पूरी टीम के साथ एक्साइज इंस्पेक्टर की निगरानी में धर्महेड़ी गांव में नाका लगाकर चेकिंग कर रहे थे। हरियाणा के चुनाव के कारण यह इंटरस्टेट नाका लगा था, इस दौरान देर रात एक तेज रफ्तार कार आती दिखाई दी, जिसे रूकने का इशारा करते हुए कई बार टॉर्च जलाकर इशारा किया। इसके बाद भी आरोपी कार ड्राइवर ने बेरीकेड को सीधी टक्कर मारने के बाद उसे भी टक्कर मार दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में ही होश आया था।

आरोपी को अरेस्ट करने के लिए रेड कर रहे- एसएचओ

पसियाणा पुलिस स्टेशन के एसएचओ करणवीर सिंह ने कहा कि आरोपी को अरेस्ट करने के लिए पुलिस की रेड चल रही है। इस आरोपी की पहचान परमिंदर सिंह गांव बादशाहपुर कालेकी के रूप में हुई है, जो समाना इलाके में आता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *