Get the papers of unfit and without permit school vehicles completed immediately | अनफिट, बिना परमिट स्कूल वाहनों के कागज तुरंत पूरे कराएँ: आरटीओ-ऋतु सिंह बोलीं-मानकों के अनुरुप संचालित वाहनों से ही अपने बच्चों को स्कूल भेजे – Ayodhya News


आरटीओ-ऋतु सिंह ने बैठक कर स्कूली वाहनों की फिटनेस को लेकर सख्त निर्देश दिए।

शासन की मंशा के अनुसार एवं मुख्य सचिव के निर्देशों के क्रम में जुलाई माह से स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों के प्रति अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।इसको लेकर आरटीओ अयोध्या मंडल ऋतु सिंह ने बैठक कर निर्देश दिए।कहा कि कार्यालय स्तर से ऐसे समस्त स्

.

77 यात्री वाहनों का पंजीयन निलंबित है व 19 यात्री बसौ का पंजीयन निरस्त

उन्होंने कहा कि अयोध्या जनपद में बड़े स्कूली वाहने अनफिट पाए गये हैं जिनमें 130 वाहन फिटनेस करा चुके हैं। वर्तमान में 236 वाहनों का पंजीयन निलंबित है। 02 वाहनों का पंजीयन निरस्तीकरण एवं 01 चाहन पर समर्पण की कार्यवाही की जा चुकी है। ऐसी वाहनों के वाहन स्वामी को लगातार दूरभाष से एवं बैठक आदि के माध्यम से फिटनेस कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी तरह 77 यात्री वाहनों का पंजीयन निलंबित है व 19 यात्री बसौ का पंजीयन निरस्त किया जा चुका है। आरटीओ ने बताया कि कई ऐसे स्कूल है जो बार-बार परमिट नवीनीकरण/फिटनेस की नोटिस प्रेषित करने के बाद भी परमिट नवीनीकरण/फिटनेस हेतु आवेदन नहीं कर रहे हैं। अतः ऐसे विद्यालय /शिक्षण संस्थान निगमों की अवहेलना कर अपने दायित्वों से भाग रहे है जो बेहद चिंताजनक है।

यह है वे स्कूल जो फिटनेस के लिए नहीं कर रहे आवेदन

उन्होंने बताया कि ऐसे कुछ स्कूल में यूपी/42/पटी/2673- जय पार्वती गुरुकुल पी.डी. स्कूल, सोहावल अयोध्या, यूपी/42/एटी/2099- सुभाष चन्द्र बोस इण्टर कालेज सोहायल अयोध्या, यूपी/42/एटी/2183- द एम.एस. डी.डी सेवा समिति, बीकापुर अयोध्या, यूपी/42/एटी/6094- हाजी आशिक अली एड्यू एण्ड वी. एस. स्यौली अयोध्या, यूपी/42/टी/9533- राज बली स्मारक पब्लिक स्कूल, पूरा बाजार, अयोध्या, यूपी/42/एटी/6043- बालिका इण्टर कालेज, मया बाजार, अयोध्या, यूपी/42/टी/5797- डायनामिक इण्टर कालेज, रानी मऊ चौराहा, अयोध्य, यूपी/42/एटी/5798- डायनामिक इण्टर कालेज, रानी मऊ चौराहा, अयोध्या, यूपी/42/एटी/4468- डा० लोहिया बालिका इण्टर कालेज, बीकापुर, अयोध्या, यूपी/42/एटी/4499- मा दुर्गावती एस.पी. एण्ड जे. एस. मोतीगंज, बीकापुर, अयोध्या, यूपी/42/एटी/5799 मा गायत्री आशा देवी एस.जे.एच.एस., अमानीगंज, अयोध्या, यूपी/42/एटी/4409- गावची विद्या एम.एस.एस., बीकापुर, अयोध्या, यूपी/42/एटी/4296- मा दुर्गावती एस.पी. एण्ड जे.एस., मोतीगंज बाजार, अयोध्या, यूपी/42/पटी/2944- बिल्दा प्रसाद हाली एम.एस.एस.एस., हैरण्टीनगंज, अयोध्या, तथा यूपी/42/पटी/6019- सुभाष चन्द्र बोस इण्टर कालेज सोहावल अयोध्या। आरटीओ ऋतु सिंह ने अभिभावकों से भी अपील है कि उत्तर प्रदेश मोटर यान (उम्चीसवां संशोधन) नियमावली, 2019 में दिये गये मानकों के अनुरुप संचालित वाहनों से ही अपने बच्चों को स्कूल भेजे। अन्यथा किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे। समस्त स्कूली वाहनों के वाहन स्वामी स्कूल प्रबंधक से अपेक्षा है कि वे तत्काल समस्त प्रपत्र यथा फिटनेस, बीमा, परमिट, पीयू‌सी, कर आदि वैध करा लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *