.
ग्राम पंचायत बेनूर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिंदी विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा रविवार को स्थानीय साप्ताहिक बाजार परिसर की साफ सफाई की गई।
बाजार परिसर से प्लास्टिक कचरे का 70 किलो संग्रहण किया गया और स्कूल पारा के हैंडपंप के आस- पास नालियों की साफ-सफाई की गई।
इस अवसर कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वभाव और संस्कार का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। अपने दैनिक जीवन सहित हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में स्वच्छता को अपनाते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वयंसेवकों से सिंगल यूज प्लास्टिक सहित संपूर्ण स्वच्छता ही सेवा अभियान के विषय में लोगों को जागरूक करते हुए इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रासेयो स्वयंसेवक अमरसिंग, जुगधर, पेवेंद सूर्यवंशी, दशरथ, रानू, संजय, इंदु, सावित्री, प्रमिला सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।