Saraigarh, Kishanpur, Puraini, Chausa, Nearby | सरायगढ़ .किशनपुर .पुरैनी .चौसा .आसपास: सुपौल में चलती ट्रेन से मोबाइल छीनकर भाग रहा युवक धराया, लोगों नेकी पिटाई – Supaul News


.

शहर के रेलवे स्टेशन बायपास रोड में चलती ट्रेन से मोबाइल छीन कर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पहले पकड़कर तो जमकर पीटा और फिर सदर थाने की पुलिस को सौंप दिया। इधर, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस आरोपी युवक को सदर अस्पताल में इलाज करवाने के उपरांत एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने में जुटी है। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक को बेरहमी से लोग मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है। भीड़ उस युवक को इस वजह से पीट रही है कि उसने सहरसा-सुपौल रेलखंड पर सहरसा जा रही एक अज्ञात युवक से मोबाइल छीन कर चलती ट्रेन से उतर गया। इस के बाद उस अज्ञात युवक ने हो हल्ला शुरु कर दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आवाज़ सुनकर भाग रहे युवक को खदेड़ कर पकड़ कर जमकर पिटाई शुरू कर दी। हालांकि वहां मौजूद कुछ युवकों ने जान बचाई। फिर स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सुचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस उस युवक कस्टडी में लेकर सबसे पहले सदर अस्पताल सुपौल लेकर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर थाना लाया गया। सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि एक मोबाइल छीनने वाले युवक को लोगोंने पुलिस को सौंपा गया।

भास्कर न्यूज। वीरपुर भीमनगर थाना क्षेत्र के कटैया 22 आरडी हाट में दो मोबाइल चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। वही एक चोर मौके से फरार हो गया। इस बाबत कटैया निवासी मो मूसा ने भीमनगर थाना में दिए आवेदन में कहा कि कटैया 22 आरडी हाट में दुकान पर बैठ कर सब्जी खरीद रहा था। इसी बीच पीछे खड़ा एक व्यक्त्ति टी-शर्ट के ऊपरी पॉकेट में रखा मोबाइल एवं नगद 5000 रूपए निकालकर अपने साथी चोर को दे दिया। जो मोबाइल एवं नगद रूपया लेकर भागने में सफल रहा। लेकिन चोरी करने वाला युवक एवं उसका एक अन्य साथी दूसरे व्यक्ति आजाद अली के पॉकेट से मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गया। वही ग्रामीणों ने बताया कि बीते तीन महीने के अंदर 15-20 मोबाइल सेट कटैया 22 आरडी हाट से ही इसी तरह चोरी कर लिया गया है। इस बाबत भीमनगर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि कटैया 22 आरडी से ग्रामीणों ने दो चोर को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया था। मौके पर भीमनगर पुलिस ने दोनो चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वही 48/24 कांड दर्ज कर लिया गया हैं। आरोपी का बाइक संख्या- बीआर 50एस 1023 को जब्त कर लिया गया। उक्त पकड़ाए आरोपी की पहचान कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र 18 वर्षीय भरत कुमार और सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय प्रदीप कुमार के रूप में हुई। जबकि भागे हुए आरोपी की पहचान अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय सुरेन्द्र राम के रूप में की गई। दैनिक भास्कर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *