चंडीगढ़| पीजीआई सेक्टर-12 के कम्युनिटी मेडिसन और स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ विभाग में एग्रीकल्चरल इकोनॉमिस्ट की एक वैकेंसी है। सैलरी 38 हजार रु. प्रतिमाह मिलेगी। इस पद पर तीन महीने की अवधि के लिए अपॉइंटमेंट होगी, हालांकि इसे 6 महीने तक बढ़ाया जा सकता है। उ
.
इंटरव्यू 1 अक्टूबर सुबह 9.30 बजे विभाग में होगा। चंडीगढ़| स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की ओर से अप्रेंटिस के 356 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार 30 सितंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट sailcareers.com पर आवेदन कर सकते हैं। कुल वैकेंसी में ट्रेड अप्रेंटिस के 165 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 135 पद और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 53 पद शामिल हैं। ट्रेड अप्रेंटिस के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए बीई/ बीटेक डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अपर एज लिमिट में छूट दी जाएगी। उम्र की गिनती 30 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। सिलेक्शन मेरिट बेसिस पर की जाएगी। स्टाइपेंड अप्रेंटिस एक्ट के तहत स्टाइपेंड दिया जाएगा।