दुमका: पहले दिन 9345 की जगह 4423 ही परीक्षार्थी हुए शामिल


दुमका | जिले के 30 परीक्षा केंद्रों में शनिवार से दो दिन तक चलने वाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा यानी सीजीएल की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षा तीन पाली में सुबह 8.30 से पांच बजे तक चली। पहले दिन परीक्षा में 9345 परीक्षार्थी को शामिल होना था, लेकिन 4423 ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 4973 अनुपस्थित रहे। सुबह छह बजे से केंद्रों के पास परीक्षार्थियों का जमा होना शुरू हो गया था। सात बजते ही सभी को प्रवेश दिया गया। प्रवेश से पहले सभी की गहनता से जांच की गई। परीक्षा शुरू होते ही अधिकारियों की गाड़ियां केंद्र में दौड़ने लगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *