Under-19 ODI, India beat Australia by 7 wickets | अंडर-19 वनडे, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया: कप्तान अमान और कार्तिकेय की फिफ्टी; मोहम्मद इनान ने लिए 4 विकेट

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कप्तान मोहम्मद अमान ने 58 रन बनाए। - Dainik Bhaskar

कप्तान मोहम्मद अमान ने 58 रन बनाए।

भारत की अंडर-19 टीम ने अगले वर्ल्ड कप से पहले विजयी आगाज किया है। टीम ने पुड्डुचेरी में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से पहला वनडे हरा दिया। कंगारू टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए, भारत ने 36 ओवर में 3 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

भारत से मोहम्मद इनान ने 4 विकेट लिए। केपी कार्तिकेय ने 2 विकेट लेने के बाद 85 रन की पारी भी खेली। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। जबकि कप्तान मोहम्मद अमान ने 58 रन की पारी खेली।

100 के अंदर कंगारू टीम ने 5 विकेट गंवाए

इंडिया अंडर-19 टीम ने पुड्डुचेरी में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने 8वें ओवर में कप्तान साइमन बज का विकेट गंवा दिया, बज 10 ही रन बना सके। उनके बाद राइली किंगसेल 36, जैक कर्टन 17, एडिसन शेरीफ 1 और ऐडन ओ’कॉनर 2 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 82 रन पर 5 विकेट गंवा दिए।

भारत के लिए मोहम्मद इनान ने 4 विकेट लिए।

भारत के लिए मोहम्मद इनान ने 4 विकेट लिए।

होगन ने 130 के पार पहुंचाया

नंबर-3 पर उतरे स्टीव होगन ने 94 बॉल पर 42 रन की पारी खेली और टीम को 130 रन के पार पहुंचाया। उनके सामने ओली पैटरसन 7, लिंकन हॉब्स 8 और हेडन शिलर 16 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में थॉमस ब्राउन ने 29 रन बनाए और टीम को 184 तक पहुंचाया।

इंडिया-ए के लिए मोहम्मद इनान ने 4 विकेट लिए, 2 सफलताएं केपी कार्तिकेय को मिलीं। 1-1 विकेट समर्थ नागराज, चेतन शर्मा, हार्दिक राज और किरण कोरमाले को मिला।

भारत की भी खराब शुरुआत

185 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया अंडर-19 टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 5 ओवर में 32 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। रूद्र पटेल 10, साहिल पारिख 4 और अभिज्ञान कुंडु 14 रन बनाकर आउट हुए। टॉप-3 बैटर्स के जल्दी आउट हो जाने के बाद कप्तान मोहम्मद अमान ने केपी कार्तिकेय के साथ पारी संभाली।

अमान और कार्तिकेय ने 153 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 36 ओवर में जीत दिला दी। अमान 58 और कार्तिकेय 85 रन बनाकर नॉटआउट रहे। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 से ओली पैटरसन ने 2 विकेट लिए, जबकि एक विकेट ऐडन ओ’कॉनर को मिला।

मोहम्मद अमान ने केपी कार्तिकेय के साथ मिलकर 153 रन की पार्टनरशिप की।

मोहम्मद अमान ने केपी कार्तिकेय के साथ मिलकर 153 रन की पार्टनरशिप की।

दूसरा वनडे 23 सितंबर को

यूथ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को जीतकर भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब दूसरा वनडे 23 और तीसरा वनडे 26 सितंबर को पुड्डुचेरी में ही खेला जाएगा। दोनों टीमें फिर 2 टेस्ट की सीरीज भी खेलेंगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *