Statues of 9 Tirthankara Gods of Jain community will be installed in Samadhi Mandir, 70% work of the temple is complete | समाधि मंदिर में जैन समाज के 9 तीर्थंकर भगवानों की मूर्तियां होंगी स्थापित, मंदिर का 70% काम पूरा – Ambala News


.

सिटी में मोटर मार्केट के पास जैन आचार्य विजय इंद्रदिन्न सूरीश्वर महाराज की स्मृति में श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान व विजय इंद्रदिन्न सूरि स्मारक स्थल का निर्माण चल रहा है। मंदिर का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। पहले इस मंदिर को गोल बनाया जा रहा था। मंदिर के नक्शे को दोबारा बनवाने के बाद अब इसका निर्माण स्क्वेयर शेप में किया जा रहा है।

दिशा परिवर्तन करते हुए पश्चिम की बजाय उत्तर दिशा रखी गई। श्री विजय इंद्रदिन्न चैरिटेबल ट्रस्ट व वर्तमान गच्छाधिपति श्री धर्मधुरंधर विजय महाराज साहिब की देखरेख में इस मंदिर का िनर्माण कार्य चल रहा है। ट्रस्ट के प्रवक्ता व फाउंडर ट्रस्टी अतुल जैन ने बताया कि नक्शा बदलने के बाद कुछ परिवर्तन किए गए हैं। पहले इस जगह पर 3 तीर्थंकर भगवानों की मूर्तियां लगाई जानी थी, लेकिन अब मंदिर में 6 और तीर्थंकर भगवानों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।

मंदिर के अंदर पहले पार्श्वनाथ, मुनि सुव्रत स्वामी भगवान, नेमिनाथ भगवान की मूर्तियां स्थापित की जानी थी। अब मंदिर में इन मूर्तियों के साथ 6 और तीर्थंकर भगवानों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। 3 मूल मूर्तियां स्थापित होने के बाद नई मूर्तियां वासुपूज्य भगवान, श्री शांति नाथ भगवान, महावीर स्वामी भगवान, आदिनाथ भगवान, चंद्रप्रभु भगवान, विमलनाथ भगवान की स्थापित की जानी हैं, जिसे मंदिर के गोखले में स्थापित किया जाएगा। इसी के साथ पदमावती देवी और श्री माणिभद्र वीरदेव जी के मंदिर के साथ-साथ गुरु विजय इंद्रदिन्न सुरीश्वर महाराज (जिनका काल धर्म यहां हुआ था) का गुरु मंदिर भी बनवाया जा रहा है।

मकराना व उड़ीसा के कारीगर कर रहे काम ट्रस्ट के प्रवक्ता व फाउंडर ट्रस्टी अतुल जैन ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण में उड़ीसा व मकराना के 70 कारीगर काम कर रहे हैं, जिनमें शिल्पकार का काम मकराना के कारीगरों व मूर्तियों की नक्काशी और कारविंग का काम उड़ीसा के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। निर्माण में 40 हजार घन फीट मकराना का डेढ़ नंबर पत्थर लगना था, जिसमें से 20 हजार क्यूबिक फीट पत्थर लग चुका है। बाकी 20 हजार क्यूबिक फीट पत्थर का काम बाकी है। मंदिर का नक्शा अहमदाबाद से 100 किलोमीटर दूर सुरेंद्र नगर के पास ध्रांगधरा बेस्ड आर्किटेक्ट संदीप बी सोमपुरा ने तैयार किया है। अगले साल मई-जून में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *