रेवाड़ी पुलिस साइबर क्राइम को लेकर बार-बार लोगों को जागरूक कर रही है। उसके बाद भी ठगी की वारदातें रूक नहीं रही।
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक शख्स के साथ एक लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। शातिर बदमाशों ने उसके क्रेडिट कार्ड से ये राशि निकाल ली और उसे पता तक नहीं चला। पीड़ित के पास जब मोबाइल पर ड्यू अमाउंट का मैसेज आया तो उसे धोखाधड़ी का पता चला। रामपुरा थाना पुलिस ने
.
रेवाड़ी के गांव रामपुरा निवासी अमित ने बताया कि उसने HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है। उसने अभी तक क्रेडिट कार्ड को यूज भी नहीं किया था, लेकिन 18 सिंतबर को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया और क्रेडिट कार्ड के 94 हजार 513 रुपए ड्यू अमाउंट दिखाया गया। उसने फौरन बैंक में इसकी जानकारी जुटाई।
अमित ने बैंक अधिकारियों को बताया कि उसने क्रेडिट कार्ड यूज ही नहीं किया तो ये बकाया राशि क्यों दिखाई जा रही है। इसके बाद बैंक की तरफ से बताया गया कि क्रेडिट कार्ड यूज कर पैसे निकाले गए हैं। बैंक की डिटेल निकलवाने के बाद अमित ने पुलिस को शिकायत दी। रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।