Special screening of the film Sarfarosh | फिल्म सरफरोश की स्पेशल स्क्रीनिंग: आमिर ने कहा- लग नहीं रहा 25 साल पूरे हो गए; सोनाली बेंद्रे और नसीरुद्दीन शाह भी पहुंचे

मुंबई38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान की 1999 में रिलीज हुई फिल्म सरफरोश को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं। 25 साल पूरे होने पर बीती रात मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म की लगभग सारी स्टारकास्ट यहां पहुंची थी।

आमिर खान ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान आमिर ने कहा- मुझे लग नहीं रहा है कि फिल्म को 25 साल पूरे हो गए हैं, इस फिल्म से जुड़ी यादें आज भी दिमाग में फ्रेश हैं। फिल्म की एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और विलेन की भूमिका निभाने वाले एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी नजर आए।

इस स्पेशल स्क्रीनिंग में कौन-कौन पहुंचा, नजर डालिए…
फिल्म में ACP अजय राठौर का किरदार निभाने वाले आमिर खान ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

फिल्म में आमिर की गर्लफ्रेंड का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी स्क्रीनिंग में पहुंचीं।

फिल्म के विलेन नसीरुद्दीन शाह यानी गुलफाम हसन भी नजर आए।

फिल्म में इंस्पेक्टर सलीम अहमद का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश ऋषि भी स्क्रीनिंग में पहुंचे थे।

फिल्म में गैंगस्टर सुल्तान का रोल प्ले करने वाले एक्टर प्रदीप रावत भी नजर आए।

फिल्म में मिर्ची सेठ का किरदार निभाने वाले एक्टर अखिलेंद्र मिश्र भी नजर आए।

1999 में रिलीज हुई ‘सरफरोश’ उस साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। महज 8 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 कराेड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म में आमिर के अलावा नसीरुद्दीन शाह, सोनाली बेंद्रे, मुकेश ऋषि और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार भी नजर आए थे। इस फिल्म से जॉन मैथ्यू मथान ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *