Reverse-45 camera stand used for the first time in Green Park | ग्रीनपार्क में पहली बार रिवर्स-45 कैमरा स्टैण्ड का प्रयोग: एक और पोटा केबिन बनकर तैयार, 19 को बीसीसीआई की एडवांस टीम पहुंचेगी कानपुर – Kanpur News


अंतरराष्ट्रीय ग्रीनपार्क स्टेडियम, कानपुर।

ग्रीनपार्क के इतिहास में पहली बार रिवर्स-45 कैमरा स्टैण्ड का प्रयोग आगामी भारत और बंगलादेश टेस्ट मैच के दौरान किया जाएगा। इसको लेकर प्रसारण की टीम ने स्टेडियम का निरीक्षण भी कर लिया है।

.

इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 टीवी पर होगा। इसके अलावा डिजीटल प्रसारण जियो सिनेमा में किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त पोटा केबन भी ग्रीनपार्क में बनकर लगभग तैयार हो चुका है।

19 को पहुंचेगी बीसीसीआई की टीम

मैच को लेकर बीसीसीआई की एडवांस टीम 19 सितम्बर की रात तक कानपुर पहुंच जाएगी। वहीं, भारत और बांग्लादेश की विशेष विमान से 24 सितंबर को कानपुर पहुंचेगी। ग्रीनपार्क स्टेडियम में तीन साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होने जा रहा है। इस दौरान टेक्नोलॉजी भी काफी एडवांस हो गई है। इसी को देखते हुए ग्रीनपार्क में मैच से पहले इस बार कई नए बदलाव किए जा रहे हैं।

बीसीसीआई की ब्राडकास्टिंग टीम की डिमांड पर कई कैमरा प्लेटफार्म नए बनाए गए हैं। इसमें न्यू प्लेयर्स पवेलियन में रिवर्स-45 कैमरा स्टैण्ड तैयार किया गया है। इस स्टैण्ड पर लगने वाले कैमरे से रिवर्स-45 एंगल पर कवरेज किया जा सकेगा। इससे घर बैठे टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों को एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा।

वहीं, डिजीटल प्रसारण भी यहां पहली बार होने जा रहा है इसके लिए यहां मीडिया सेंटर के नीचे पोटा केबन भी तैयार किया गया है। पहली बार होगा 4के टेक्नोलॉजी का प्रयोग भारत, बंगलादेश के मध्य 27 सितम्बर से ग्रीनपार्क में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में पहली बार प्रसारण अत्याधुनिक 4के टेक्नोलॉजी से किया जाएगा। इस मैच के लिए 50 से अधिक कैमरों का प्रयोग होगा। वहीं मैच के लिए ड्रोन कैमरों के अलावा स्पाइडर कैमरा तथा बग्घी कैमरे का भी प्रयोग होगा। क्या है 4के टेक्नोलॉजी टेलीविजन व डिजिटल सिनेमैटोग्राफी में इस समय वीडियो क्वालिटी को काफी उच्च रखने के लिये 4के टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है। 4के का मतलब रिजॉल्यूशन को बढ़ाना है। जो 4000 पिक्सेल के क्षैतिज डिस्प्ले रिजॉल्यूशन को संदर्भित करता है। इसके प्रयोग से वीडियो 3840×2160 अर्ल्टा एचडी होता है, जो प्रसारण की गुणवत्ता को काफी उच्च बनाता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *