लुधियाना में कोर्ट के बाहर धरना देकर लकड़ी के परिजन।
लुधियाना में सोमवार को दोपहर कोर्ट परिसर में उस समय जमकर हंगामा हुआ जब कोर्ट मैरिज कर लड़का-लड़की दोनों सेशन कोर्ट में पुलिस सुरक्षा लेने पहुंचे। बिना मर्जी के शादी करने से भड़के लडकी के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और कोर्ट कक्ष के बाहर ही धरना देकर ब
.
कुमकलां का है मामला
मामला लुधियाना के नजदीकी गांव कुमकलां का बताया जा रहा है। जहां ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। बताया जा रहा है कि गांव के मुस्लिम व हिंदू समाज के लड़का-लड़की का काफी समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। लड़की मुस्लिम समाज से संबंध रखती है और लड़का हिंदू समाज से संबंध रखता है। दोनों के परिवार उनकी शादी को राजी नहीं थे।

अस्पताल में भर्ती लड़की का पिता।
कोर्ट पहुंचे थे पुलिस सुरक्षा लेने
कुछ समय पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। सोमवार को दोनों कोर्ट में पेश होकर पुलिस सुरक्षा लेने पहुंचे थे। इसकी भनक लड़की के परिवार वालों को लगी तो वह सारे इकट्ठे होकर कोर्ट परिसर पहुंच गए।
जैसे ही लड़का और लड़की सेशन कोर्ट पहुंचे तो कोर्ट रूम के बाहर लड़की के परिजनों ने हंगामा कर दिया और धरना लगाकर बैठ गए। इसी हंगामे के बीच लड़की का पिता बेहोश होकर गिर गया।
लडकी पहले से है शादीशुदा : परिजन
लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़की तो पहले से ही शादीशुदा है, और वह दूसरे धर्म के लड़के के साथ दूसरी शादी कैसे कर सकती है। वह लड़की से मुलाकात करवाने की जिद पर अडे़ रहे।

कोर्ट के बाहर जमा भीड़।
एडीसीपी ने संभाली स्थिति
मामला बढ़ते देख मौके पर एडीसीपी जतिन बांसल पुलिस बल के साथ पहुंचे, जो किसी तरह करके हंगामा कर रहे लड़की के परिजनों को कोर्ट से बाहर ले गए और बेहोश पिता को अस्पताल लाया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह कोर्ट के अंदर हंगामा करना सरासर गलत है। जिसकी जांच वह करेंगे।
पुलिस कर रही है जांच
एडीसीपी जतिन बांसल ने कहा कि पूरे मामले की जांच करेंगे। फिलहाल जो कोर्ट के आदेश हैं, पुलिस वही करेगी। अगर लड़की परिवार को आपत्ति है तो वह भी कोर्ट में अपनी अर्जी दायर कर सकते हैं।