गौरेला-पेंड्रा-मरवाही SDM कार्यालय में पदस्थ स्टेनो का ऑडियो वायरल।
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एसडीएम कार्यालय गौरेला में पदस्थ स्टेनो जितेंद्र द्विवेदी के किसी के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें 6 हजार में बिना दस्तावेज के आय,जाति,निवास प्रमाण पत्र बनाने का दावा किया जा रहा है।
.
वहीं दूसरे तरफ जिले में छात्र-छात्राएं और परिजन आय,जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। पूरे कागजात नहीं होने पर प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। जिले में खुलेआम आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।
कर्मचारी ने ऑडियो को बताया एडिटेड
इस वायरल ऑडियो से जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस मामले में अधिकारियों ने जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही है। स्टेनो जितेंद्र द्विवेदी ने अपना पक्ष रखते हुए ऑडियो को एडिटेड बताया है।