‘New recruitment will be done soon in cooperative bank’ | ‘सहकारी बैंक में जल्द होगी नई भर्ती’: सहकारिता मंत्री बोले- स्टाफ की कमी करेंगे दूर, को-ऑपरेटिव ​​​​​​​कोड लाने की कर रहे तैयारी – Jaipur News

राजस्थान अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की चांदपोल बाजार में नई ब्रांच की शुरुआत हुई। बैंक का उदघाटन मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार

.

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा- आज जीवन की दिनचर्या में और समाज में सहकारिता की बहुत आवश्यकता है। गरीब लोगों को भी लोन मिल सके, उनको छोटे-छोटे उद्योग धंधों के लिए दुकान वालों को सहयोग मिले। इसके लिए ऐसे प्रयासों की आवश्यकता है। इसके लिए राजस्थान सरकार काफी कुछ प्रयास कर रही है। वर्तमान में केंद्र सरकार ने भी सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की है। सहकारी बैंक के माध्यम से कई लोगों को अच्छी सुविधाएं मिल पाएगी।

बैंक का उदघाटन मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया

बैंक का उदघाटन मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया

को-ऑपरेटिव कोड लाने की तैयारी

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा- बीजेपी की सरकार आने के बाद से को-ऑपरेटिव ​​​​​​​मूवमेंट आगे बढ़ा है। को-ऑपरेटिव विभाग के माध्यम से अनेक योजनाएं लागू हुई है। चुनाव में हमारी पार्टी की ओर से किसान सम्मान निधि की बात कही गई थी। जिसे सरकार बनने के बाद पहले बजट में ही इसकी घोषणा की गई। सहकारिता विभाग की ओर से प्रत्येक किसान को दो-दो हजार रूपए देने का वादा किया गया है। जिस प्रकार से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को 6 हजार रूपए सम्मान निधि के रूप में दे रहे है। प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उन्हीं रास्तों पर चलते हुए किसानों को किसान सम्मान निधि देने जा रही है।

राजस्थान अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की नई ब्रांच के उद्घाटन में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक शामिल हुए

राजस्थान अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की नई ब्रांच के उद्घाटन में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक शामिल हुए

उन्होंने कहा- इसके साथ ही किसान पशुधन से भी अपनी आय बढ़ा सके इसके लिए गोपालन क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की गई है।

सहकारिता मंत्री बोले- प्रदेश के सहकारी बैंक स्टाफ की कमी से जूझ रहा था। उसके लिए हमने 700 भर्तियां निकालकर स्टाफ की कमी को पूरा कर रहे है। इसके साथ ही कैसे हमारे बैंक का स्ट्रक्चर मजबूत हो इस पर काम कर रहे है। इसके अलावा कही कोई अनियमितताएं दिखती है, उसको सही करने की हमारी प्राथमिकता है। को-ऑपरेटिव ​​​​​​​सेक्टर को मजबूत करने के लिए हम नया को-ऑपरेटिव कोड भी लाने जा रहे है। इसके माध्यम से हम बैंकिंग सेक्टर को कैसे मजबूत कर सके इसके लिए हम प्रयासरत है।

बैंक में ग्राहकों के लिए लॉकर सुविधा भी उपलब्ध

बैंक के अध्यक्ष कृष्ण कुमार टाक ने बताया कि यह बैंक सहकारिता क्षेत्र के सबसे पुराने बैंकों में से एक है, जो वर्ष 1961 से कार्य कर रहा है। बैंक वर्ष 2010 से ही पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत है। राज्य के सहकारी क्षेत्र के बैंकों में यह पहला बैंक है जिसने कोर बैंकिंग सॉल्यूशन पर काम करना शुरू कर दिया है। बैंक की ओर से खजाने वालों के रास्ते में यह नई शाखा सभी आधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न खोली गई है। बैंक एक दीर्घकालीन दृष्टि के साथ काम कर रहा है, जिसके तहत भविष्य में ऐसी लगभग 100 शाखाएं खोलकर जन सामान्य, खास कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उनकी बैंकिंग आवश्यकताओं की सुविधा उपलब्ध करवाना है।

उद्घाटन समारोह में फिल्म अभिनेता ​​​​​​​जीतू वर्मा (जो जो), फिल्म अभिनेत्री और मिस इंडिया डा. निहारीका राईजादा ​​​​​​​, धर्म जागरण समन्वय​​​​​​​ के रामप्रसाद भी मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *