Sanjay Bhatia active after Anil Vij’s statement; Sanjay Bhatia Gave Charge Haryana Election Management | विज के बयान के बाद भाटिया की बढ़ी जिम्मेदारी: प्रदेश चुनाव समिति का सह संयोजक बनाया, कुलदीप बिश्नोई 3 विधानसभा तक सिमटे – Hisar News

करनाल से पूर्व सांसद संजय भाटिया।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच में अनिल विज के सीएम पद को लेकर दिए बयान से भाजपा हाईकमान एक्टिव हो गई है। ऐसे में हरियाणा BJP ने पंजाबी नेता संजय भाटिया को हरियाणा प्रदेश चुनाव समिति का सह संयोजक बना दिया गया है। संजय भाटिया पूर्व मुख्यमंत्री मनोह

.

वहीं प्रदेश चुनाव समिति के संयोजक का पद अपने पास रखकर बैठे कुलदीप बिश्नोई 3 विधानसभा हिसार जिले की आदमपुर और नलवा में ही फंसकर रह गए हैं। आदमपुर से उनका बेटा भव्य बिश्नोई चुनाव लड़ रहा है। उसके सामने 56 साल के गढ़ को बचाने की चुनौती है, तो वहीं नलवा से दोस्त रनधीर पनिहार और फतेहाबाद से भाई दुड़ाराम मैदान में है।

कुलदीप यहीं फोकस करना चाह रहे हैं। ऐसे में भाजपा ने संजय भाटिया के हाथ पूरी तरह कमान दे दी है। वह प्रदेश में पूरी तरह से चुनाव मैनेजमेंट का काम देखेंगे। बता दें कि हरियाणा में मोदी की रैली में कुलदीप बिश्नोई मंच पर नहीं दिखे थे। वह उस दिन नलवा विधानसभा में कार्यक्रम कर रहे थे।

भाजपा की ओर से जारी किया गया लेटर…

पनिहार का नलवा में हो रहा विरोध

बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के दोस्त रणधीर पनिहार नलवा हलके से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। पहले वह कांग्रेस के टिकट पर इसी हलके से चुनाव लड़े थे, मगर हार गए थे। आज गांव रावलवास कलां में उनके कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने पनिहार को घेर लिया और किसानों के मुद्दे पर उनसे सवाल जवाब किया।

इस दौरान पनिहार के समर्थकों ने वीडियो बना रहे ग्रामीणों का फोन छीनने का भी प्रयास किया। इसके अलावा फतेहाबाद में दुड़ाराम का चुनाव भी फंसा हुआ है, यहां त्रिकोणीय मुकाबला है। इनेलो से सुनैना चौटाला और कांग्रेस से बलवान दौलतपुरिया मैदान में ही। भव्य के सामने इस बार कांग्रेस ने ओबीसी फेस चंद्र प्रकाश को आगे किया है, जिससे मुकाबला फंस गया है।

रावलवास कलां में रणधीर पनिहार से सवाल जवाब करते ग्रामीण।

रावलवास कलां में रणधीर पनिहार से सवाल जवाब करते ग्रामीण।

विज ने बयान दिया, मैं सबसे सीनियर नेता

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के बयान के बाद एकाएक भाजपा का फैसला हैरान करने वाला है। संजय भाटिया पंजाबी समाज का चेहरा है। अनिल विज ने फिर से पंजाबी समाज में पैठ बनाने में सीएम पद को लेकर दावा ठोका तो भाजपा ने भी संजय भाटिया को एक्टिव कर दिया है।

संजय भाटिया के अलावा करनाल से बृजभूषण गुप्ता को करनाल का कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है। यह कदम भी भाजपा ने डैमेज कंट्रोल के लिए उठाया है। चुनाव में वैश्य समाज से विधानसभा टिकट ना दिए जाने से नाराजगी है जिससे कम करने के लिए बृजभूषण गुप्ता को एक्टिव कर दिया है।

अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोका

हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट के भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोका है। उन्होंने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें विधायक-मंत्री रहते हुए खुद के कराए काम गिनवाए। विज ने कहा, ‘मैं सबसे सीनियर नेता हूं। अपनी सीनियरिटी के दम पर मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा। पार्टी बनाती है या नहीं, यह उनका फैसला है।’ विज से पहले गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी CM पद के लिए अपना दावा पेश कर चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *