Minister Janak Ram targeted Tejashwi | मंत्री जनक राम ने तेजस्वी पर साधा निशाना: बोले-उनके पास शिक्षा की कमी, कर्म दोष के कारण माता-पिता के CM रहते बेटा पढ़ नहीं पाया – Buxar News

बक्सर में विकास मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में बिहार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम पहुंचे। उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार पर AK 47 वाले बयाना पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के पास शिक्षा की कमी

.

मंत्री जनक राम ने निशाना साधते हुए कहा कि उनके पिता ने कौन से कुचक्र किए की वो होटवार जेल में गए। उन्होंने कौन सी गलतियां की कि माता पिता मुख्यमंत्री रहते हुए भी बेटा पढ़ नहीं पाया। वहीं, मंत्री आरक्षण और संविधान पर बोलते हुए कहा कि जहां तक आरक्षण और संविधान की बात है रिजर्वेशन संविधान के अधिकार समाज को नहीं मिला है। लेकिन तेजस्वी यादव के दीदी मीसा भारती को मिला है।

उनकी दीदी रोहणी आचार्य को मिला है। उनकी माता राबड़ी देवी को मिला है। उनके पिता लालू यादव को मिला है। उनके भाई तेज प्रताप को मिला है। जो भी आरक्षण मिला है उन्हीं के दीदी जीजा को मिला है। इसमें यादव समाज भी पिछड़ चुका था। जिसमें एनडीए की सरकार में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के मुखिया नरेंद्र मोदी ने चौमुखी विकास के साथ सभी समाज को आगे लेकर चल रहे है।

बता दें कि बक्सर जिले के डीआरसीसी भवन में आज विकास मित्र के साथ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम के बीच जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां जनक राम ने सभी विकास मित्रों के साथ संवाद कर सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं से रुबरू हुए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *