हिमाचल सरकार पैरा ओलिंपिक सिल्वर जीतने निषाद कुमार को तीन करोड़ रूपए दी। मुख्यमंत्री चिंतपूर्णी महोत्सव के दौरान स्वयं निषाद को तीन करोड़ रुपए का चेक भेंट करेंगे। यह बात चिंतपूर्णी विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने निषाद के अंब पहुंचने पर स्वागत समारोह के
.
सुदर्शन सिंह बबलू ने कहा कि निषाद ने दूसरी बार सिल्वर मेडल जीत का प्रदेश के साथ-साथ चिंतपूर्णी विधानसभा के क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि निषाद को सरकारी नौकरी देने की मांग को वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के समक्ष उठाएंगे।
इससे पहले विधायक सिंह सुदर्शन सिंह बबलू ने उन्हें माता श्री चिंतपूर्णी की चुनरी भेंट करने के साथ फूल माला पहनाई। एसडीएम आईएएस सचिन शर्मा ने उन्हें बुके भेंट किया। निषाद ने कहा कि अन्य राज्यों में पैरा ओलंपियन के लिए शानदार पॉलिसी बनाई गई है। उन्हें न केवल भारी भरकम कैश प्राइस दिया जाता है, बल्कि नौकरी भी दी जाती है। जब-जब दूसरे राज्यों के खिलाड़ी उससे उसकी पोस्ट के बारे में पूछते हैं, तब वह शर्मिंदा होकर रह जाते हैं।
गांव पहुंचे निषाद कुमार। लोगों ने किया स्वागत।
सरकार से की नौकरी की मांग
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से उनकी मांग है की पॉलिसी के अनुसार उन्हें सरकारी नौकरी दी जाए। निषाद के कोच नसीम अहमद ने कहा कि वह हरियाणा से संबंध रखते हैं। हरियाणा में खिलाड़ियों को खुले दिल से सम्मानित किया जाता है। मेरा शिष्य होने के नाते मेरी सरकार से मांग है कि वह निषाद को क्लास वन नौकरी जरूर प्रदान करें। वहीं उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वह भविष्य में होने वाले पैरा ओलिंपिक में निषाद के मेडल का रंग बदल दे।