Retail inflation at 3.65% in August due to costlier vegetables | अगस्त में सब्जी महंगी होने से रिटेल महंगाई 3.65% पर: सेंसेक्स पहली बार 83 हजार पार, निफ्टी भी 25,433 के रिकॉर्ड हाई पर, सोना ₹193 सस्ता हुआ

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रिटेल महंगाई दर से जुड़ी रही। ​​​​सब्जियों के दाम महंगे होने से अगस्त महीने में रिटेल महंगाई बढ़कर 3.65% हो गई है। जुलाई महीने में यह घटकर 3.54% पर आ गई थी। ये महंगाई का 59 महीने का निचला स्तर था।

वहीं, सेंसेक्स आज 83,116 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी 25,433 का हाई बनाया। हालांकि बाद में ये दोनों इंडेक्स थोड़ा नीचे आए और सेंसेक्स 1,439 अंक (1.77%) चढ़कर 82,962 और निफ्टी 470 (1.89%) अंक चढ़कर 25,388 के स्तर पर बंद हुआ।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज शुक्रवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. अगस्त में रिटेल महंगाई बढ़कर 3.65% पर पहुंची : सब्जी महंगी, दाल सस्ती हुई; जुलाई में 5 साल के निचले स्तर 3.54% पर रही थी

सब्जियों के दाम महंगे होने से अगस्त महीने में रिटेल महंगाई बढ़कर 3.65% हो गई है। जुलाई महीने में यह घटकर 3.54% पर आ गई थी। ये महंगाई का 59 महीने का निचला स्तर था।

वहीं, खाद्य महंगाई दर 5.42% से बढ़कर 5.66% हो गई है। शहरी महंगाई भी महीने-दर-महीने आधार पर 2.98% से बढ़कर 3.14% हो गई। ग्रामीण महंगाई 4.10% से 4.16% पर पहुंच गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सेंसेक्स 83,116 और निफ्टी 25,433 के रिकॉर्ड हाई पर : 1,439 अंक चढ़कर 82,962 पर बंद हुआ, निवेशकों की वेल्थ ₹6.40 लाख करोड़ बढ़ी

सेंसेक्स आज 83,116 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी 25,433 का हाई बनाया। हालांकि बाद में ये दोनों इंडेक्स थोड़ा नीचे आए और सेंसेक्स 1,439 अंक (1.77%) चढ़कर 82,962 और निफ्टी 470 (1.89%) अंक चढ़कर 25,388 के स्तर पर बंद हुआ।

गुरुवार के कारोबार में मेटल, आईटी, ऑटो और बैंक शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.91% चढ़कर बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स 2.14% चढ़ा। आईटी में 1.60% और बैंक में 1.49% की तेजी रही। ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 1.61% चढ़कर बंद हुआ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. सोना ₹193 सस्ता हुआ, चांदी में ₹219 की गिरावट : 10 ग्राम सोने की कीमत 71,801 रुपए, चांदी ₹83,188 किलो; कैरेट के हिसाब से देखें रेट्स​​​​​​​

सोने-चांदी की कीमतों में गुरुवार (12 सितंबर) को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, गुरुवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 193 रुपए कम होकर 71,801 रुपए पर पहुंच गया । इससे पहले बुधवार को इसके दाम 71,994 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं चांदी 219 रुपए गिरकर 83,188 रुपए प्रति किलो हो गई। इससे पहले चांदी 83,407 रुपए प्रति किलो पर थी। इस साल सोना मई में 74,222 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

​​​​​​​पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं : क्रूड ऑयल की कीमतें तीन साल के निचले स्तर पर, अभी आंध्रा में सबसे महंगा ₹108/लीटर है पेट्रोल

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम और नेचुरल गैस के सेक्रेटरी पंकज जैन ने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमत लंबे समय तक कम रहती है तो तेल कंपनियां फ्यूल की कीमतों को कम करने पर विचार करेंगी।

दरअसल, तेल की कीमतें हाल ही में तीन साल के निचले स्तर पर आ गई हैं, जिससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों मुनाफा बढ़ा है। संभव है कि महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे प्रमुख राज्यों में चुनावों से पहले इसका फैसला हो सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. फोर्थ जनरेशन मारुति स्विफ्ट का CNG वर्जन लॉन्च : 32.85km का माइलेज मिलेगा; कीमत ₹8.20 लाख से शुरू, हुंडई ग्रैंड i10 निओस से मुकाबला

मारुति सुजुकी ने 12 सितंबर को अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट का CNG वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसी साल मई में इसका फोर्थ जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में उतारा था। स्विफ्ट S-CNG में मैकेनिकल अपडेट के अलावा कोई बदलाव नहीं किए हैं।

कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट CNG वर्जन में 32.85km का माइलेज देगी। कार पेट्रोल वर्जन में MT ट्रांसमिशन के साथ 24.8kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) के साथ 25.7kmpl का माइलेज देती है। ये भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक कार है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर ₹10,000 तक सस्ते होंगे : इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए नई पीएम ‘ई-ड्राइव स्कीम’ लाई सरकार, थ्री-व्हीलर पर 50 हजार सब्सिडी

केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए नई सब्सिडी स्कीम ‘ई-ड्राइव स्कीम’ को मंजूरी दे दी है। ये स्कीम दो साल के लिए लाई गई है। इस नई स्कीम से इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स 10 हजार रुपए तक सस्ते हो जाएंगे।

यह बात गुरुवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री HD कुमारस्वामी ने कही। SIAM के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, नई योजना से ई-बाइक और ई-स्‍कूटर्स की कीमतों में 10,000 रुपए तक की कमी आएगी। वहीं, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की कीमत में 50 हजार रुपए तक की कमी आएगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. ‘वीवो T3 अल्ट्रा’ ₹28,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च : स्मार्टफोन में 50MP का सेल्फी कैमरा, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 5500mAh की बैटरी

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने 12 सितंबर को वीवो T3 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट (MD-9200+ प्रोसेसर) से लैस होगी। इसका अंतुतु स्कोर 1600k है, जो इसे सेगमेंट का सबसे फास्ट फोन बनाता है।

वीवो T3 अल्ट्रा में 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी के साथ दो रैम और दो स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *