Krishna Janmotsav celebrated during Bhagwat Katha in Kantabanji | कांटाबांजी में भागवत कथा के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव मनाया – Mahasamund News


.

स्थानीय बनमली पैलेस एंड रिजॉर्ट में खंडेलवाल परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कथावाचक द्वारा भगवान कृष्ण के लीलाओं को दर्शाया गया, जिसे सुनकर सभी श्रद्धालु झूमते-नाचते नजर आए। कथावाचक द्वारा इतनी सुंदर ढंग से अपने शब्दों को श्रद्धालुओं के समक्ष रखा की सभी श्रद्धालु उसका आनंद लेते नजर आए। तदुपरांत भजन मंडली द्वारा रात्रि 8:00 बजे से हैं 10:30 बजे तक भजन गायन का कार्यक्रम किया गया।

जिसमें 150 से अधिक श्रद्धालुओं ने भजन का आनंद लिया व पुण्य में भागीदार बने। कथा के आयोजक प्रदीप नारायण खंडेलवाल ने बताया कि यह आदिवासी है, कथा के दौरान शहर के सैकड़ों के तादाद में श्रद्धालु उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं। उसी के साथ ही शहर के विभिन्न समाजसेवियों द्वारा इस यज्ञ में निस्वार्थ रूप से सहयोग किया जा रहा है और विभिन्न लोगों द्वारा शराब गुटखा जैसे अन्य नशीले पदार्थ को त्याग करने का प्राण भी लिया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *