After a long wait, two recruitment tests will be held this month, and there will also be a physical proficiency test for police constables | एम्पलाइज सिलेक्टशन बोर्ड: लंबे इंतजार के बाद इस महीने दो रिक्रूटमेंट टेस्ट, पुलिस कांस्टेबल के लिए फिजिकल प्रोफिशिएंसी टेस्ट भी होगा – Bhopal News


लंबे इंतजार के बाद एम्पलाइज सिलेक्टशन बोर्ड (ईएसबी) इस महीने दो रिक्रूटमेंट टेस्ट और आयोजित करेगा। इसी के साथ बोर्ड ने गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल कार्यपालिक की भर्ती चयन परीक्षा 2023 के सेकंड राउंड के शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन भी प्रद

.

जिन शहरों में शारीरिक दक्षता परीक्षा होने जा रही है उनमें भोपाल के अलावा अन्य बड़े शहर शामिल हैं। इनमें इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, बालाघाट, मुरैना और रतलाम शामिल हैं। इन शहरों में 23 सितंबर से 9 नवंबर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट टेस्ट के लिए एम्पलाइज ने कॉल लेटर भी जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी इसे ईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इधर, अब भी प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी सब इंस्पेक्टर भर्ती का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं। इसकी अंतिम भर्ती 2017 में हुई थी।

अब इस महीने जिन परीक्षाओं का आयोजन होना है उनमें प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट के अलावा ग्रुप 3 से जुड़ी भर्ती शामिल हैं। इसके अलावा अगस्त-सितंबर की कई परीक्षाएं ऐसी भी हैं जिनकी टेंटेटिव तारीख तो घोषित कर दी गई लेकिन यह परीक्षा आयोजित ही नहीं की गई। इधर, ईएसबी के अधिकारी भी इस संबंध में कोई जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं कि यह कब होंगी। इधर, वर्तमान में प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 13 सितंबर तक आयोजित होगा।

यह परीक्षा सितंबर में होनी है

आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट टेस्ट – 30 सितंबर से ग्रुप 3, सब इंजीनियर, सहायक मानचित्रकार, टेक्निशयन सहित अन्य कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट – 19 सितंबर से जो परीक्षा पिछले महीने होनी वो अब तक नहीं ईएसबी को जिन परीक्षाओं का आयोजन पिछले महीने यानि कि अगस्त में करना था वह अब तक आयोजित ही नहीं की गई।

इनमें माध्यमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) तथा प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) चयन परीक्षा और माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षा का आयोजन अब तक नहीं हो सका है। ईएसबी ने केवल इस परीक्षा की टेंटेटिव डेट ही घोषित की। इसके अलावा सितंबर प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा और समूह-4 के अंतर्गत सहायक वर्ग-3 व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा शामिल हैं। अब इस महीने इन परीक्षाओं का होना मुश्किल है।

अब आगे यह परीक्षाएं प्रस्तावित

  • समूह-1 उपसमूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा – अक्टूबर
  • महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा – अक्टूबर
  • समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा – नवंबर
  • समूह-2 उपसमूह-4 सहायक संपरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा – नवंबर
  • सहायक उपनिरीक्षक , प्रधान आरक्षक चयन परीक्षा – दिसंबर
  • वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षा – जनवरी 2025

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *