Mukhiya’s husband accused of threatening to kill BPRO | मुखिया पति पर जान लेने की धमकी देने का आरोप: नवादा सदर प्रखंड के बीपीआरो कार्यालय में घुसकर की गाली-गलौज, मामला दर्ज – Nawada News


नवादा सदर प्रखंड के बीपीआरो को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसके बाद बीपीआरओ ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है। बताया गया है कि 05 सितंबर को लोहरपुरा पंचायत के मुखिया प्रीति आदर्श के पति मनोज कुमा

.

बीपीआरओ रंजीत कुमार ने बताया कि हमारे प्रखण्ड के 15 पंचायत के 12 मुखिया के साथ कहीं कोई शिकायत नहीं है। सिर्फ आती पंचायत और लोहरपुरा पंचायत को समस्या है। वह स्वघोषित मुखिया संघ का अध्यक्ष अपने आप को बताता है।

जबकि किसी भी पंचायत के मुखिया से यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस मामले के पूर्व आती पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह को भी कई मामले में जैसे पंचायत के योजनाओं में बिना ग्राम सभा, बिना कार्यकारिणी के बैठक योजना का संचालन करते हैं।

जिसकी सत्यता की जांच के लिए बीपीआरओ पर दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी देते हैं और साजिश करते रहता है। उनके द्वारा सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने की कोशिश हमेशा करते रहा है। इसी प्रकार लोहरपुरा पंचायत के मुखिया प्रीति अदर्शी को आगे कर वह झूठा आरोप में महिला मुखिया के द्वारा फसाने की चाल चली जा रही है।आती पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा अपने पंचायत में योजनाओं को लूटने एवं नियम के विरुद्ध कार्य करने के उद्देश्य से पंचायत सचिव, जेई एवं आवास सहायक का बार- बार अपने पंचायत से ट्रांसफर कराने का आवदेन जिला अथवा प्रखण्ड में देते रहे हैं। ताकि पंचायत को लूट सके।

मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह के अनुसार रबर स्टांप कर्मी चाहिए, ताकि अपने अनुसार पंचायत को अपने घर से संचालित कर सके। बीपीआरओ ने बताया कि इस घटना के आरोपी एवं साजिशकर्ता खुलेआम बीडीओ के चेंबर एवं ब्लॉक परिसर में इधर- उधर घूम रहे हैं। जिसके कारण भय लगा हुआ है। इस बात को लेकर बीपीआरओ ने नवादा एसपी , जिलाधिकारी , अपर सचिव पंचायत राज विभाग पटना, मुख्य सचिव, डीजीपी पटना एवं एससी/ एसटी आयोग पटना एवं दिल्ली को अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु गुहार लगाई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *