निगम के स्वास्थ्य विभाग के जोन 12 के मुख्य निरीक्षक काे महिला पार्षद के पिता द्वारा फोन पर कथित तौर पर गालियां व जान से मारने की धमकी देने के बाद शनिवार को दिनभर हंगामा चलता रहा। सफाई मित्र एकजुट होकर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। देर र
.
गणेश पंडाल से पाइप उठवाने की बात पर सारा विवाद हुअा। मुख्य निरीक्षक काे फोन पर पार्षद रुपाली पेंढारकर के पिता अरुण पेंढारकर ने जेसीबी भेजकर तत्काल पाइप उठवाने काे कहा। इस पर निरीक्षक ने कहा कि जेसीबी जेडओ ने कहीं और भिजवा दी है। इस पर पेंढारकर भड़क गए। बोले- आज किसी भी हालत में पाइप उठ जाना चाहिए। इस पर निरीक्षक ने कहा कि यह हमारा काम नहीं है। जेडओ से बाेलाे। बदतमीजी से बात मत कराे।
अवॉर्ड लेने में सब आगे, अब कोई नहीं सुन रहा थाने पर सुनवाई नहीं हाेने से नाराज सीएसआई ने जमकर गुस्सा निकाला। बोले- हम दिन-रात काम करते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि या उनके परिवार के सदस्य आए दिन अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। हमारी मेहनत पर नंबर 1 आते हैं, लेकिन अवॉर्ड लेने बड़े लाेग चले जाते हैं। हमारा पक्ष सुनने एक भी नेता-अधिकारी नहीं आया। इधर, पार्षद के पिता से भास्कर ने फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने माना कि घटनाक्रम के बाद दरोगा व सभी सीएसआई ने नाराजगी जताई है। उधर, पुलिस ने देर रात अरुण पेंढारकर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।