A girl student was molested while returning home from school | स्कूल से घर जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी: बक्सर में बाइक सवार 3 युवकों ने पकड़े हाथ, शिक्षक और स्थानीयों को देख भागे – Buxar News

बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा स्थित रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर के पास बाहरी युवकों द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित छात्रा की माता के लिखित आवेदन पर 3 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज

.

इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी तियरा निवासी हिमांशु राय, अकोढ़ी गांव निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले के अन्य आरोपी तियरा गांव निवासी शुभम राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पीड़िता की मां द्वारा दिए गए आवेदन में यह जानकारी दी गई है कि उसकी 15 साल की बेटी जो की 9th क्लास में पढ़ती है। वो शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल गई थी। जहां कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वह अपने अन्य सहेलियों के साथ वापस घर लौट रही थी। तभी यह तीनों आरोपी एक ही बाइक पर सवार होकर इसके हाथ को खींच छेड़खानी करने लगे। इसका विरोध करने पर स्कूल के शिक्षक और ग्रामीण जैसे ही आगे की ओर बढ़े तब तक सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग निकले।

छात्रा ने सारी घटना की जानकारी अपने स्कूल के शिक्षक को देने के बाद घर पहुंचते ही परिजनों को भी दी। परिजनों ने तत्काल डायल 112 की टीम को सूचित किया।कुछ ही देर बाद यह टीम पहुंच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहन जांच पड़ताल की।

बता दें कि 2 सप्ताह पहले इसी विद्यालय परिसर के पास एक छात्रा के साथ छेड़खानी हुई थी। जिस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया था। जिसमें सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद भी मनचले बाहरी युवकों का मनोबल अभी भी बढ़ा हुआ है। इससे इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद दूर दराज गांवों से आने वाले अन्य छात्राओं में भी भय की स्थिति बनी हुई है।

राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पहले जो घटना हुई थी उस मामले में जांच करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है। इस मामले में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य आरोपी अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी।हालंकि जब एसे मामले है तो पुलिस को विद्यालय के समय पर स्कूल के आसपास गश्ती बढ़ानी चाहिए ताकि विद्यालय आने वाली छात्राएं अपने को सुरक्षित महसूस करे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *