भास्कर न्यूज | विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर स्थित तरुनिया मैदान में तेजस्वी प्रसाद यादव के आयोजित चुनावी जनसभा में लोगों की उमड़ी जनसैलाब में तेजस्वी प्रसाद यादव एवं वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी के मंच पर पहुंचने के बाद बेरीकेटेड टूटने के बाद हुए भीड़ बेकाबू के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने मंच के समीप बेहोश हो गई। लोगों द्वारा उसे उठाकर मंच पर बगल में सुला दिया गया और देखरेख करने लगे। इसी दौरान विभूतिपुर सीएचसी से पहुंचे मेडिकल टीम में शामिल डॉ सौरव गांगुली समेत अन्य द्वारा उसका उपचार किया गया। वहीं बुजुर्ग महिला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर पुरवारी पट्टी पंचायत अंतर्गत वार्ड 3 निवासी स्वर्गीय काशी पासवान के करीब 50 वर्षीय पत्नी मीना देवी बताया गया। बुजुर्ग महिला ने बताई की करीब 7 वर्ष पूर्व उसके पति का देहांत हो गया। उसे अभी तक विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है।