TCS CEO Krithivasan takes home Rs 25.36 cr in FY24; COO Subramaniam nets Rs 26.18 cr | TCS CEO कृतिवासन ने एक साल में ₹25 करोड़ कमाए: ये रकम कंपनी के COO से कम, एनजी सुब्रमण्यम को मिले ₹26.18 करोड़

  • Hindi News
  • Business
  • TCS CEO Krithivasan Takes Home Rs 25.36 Cr In FY24; COO Subramaniam Nets Rs 26.18 Cr

नई दिल्ली13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के कृतिवासन को वित्त वर्ष 2023-24 में ₹25 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं। कंपनी ने आज यानी 9 मई को इसके बारे में जानकारी दी है।

राजेश गोपीनाथन को अचानक TCS से निकाले जाने के बाद जून 2023 में कृतिवासन ने देश की सबसे बड़ी IT कंपनी के प्रमुख का कार्यभाल संभाला था। उनकी नियुक्ति पांच साल के अवधि के लिए हुई है।

TCS के COO ने पूरे वित्त वर्ष में कमाए 26.18 करोड़
खास बात यह है कि इसी वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एनजी सुब्रमण्यम ने ₹26.18 करोड़ कमाए। उनकी इस कमाई में 3.45 करोड़ के बेनिफिट, फैसिलिटी और अलाउंसेस शामिल हैं। इसके साथ ही कमीशन से मिले 21 करोड़ रुपए भी शामिल है। जल्द ही एनजी सुब्रमण्यम कंपनी से रिटायर होने वाले हैं।

कृतिवासन के ₹25 करोड़ की कमाई में ₹3.08 करोड़ के अलाउंसेस भी शामिल
TCS की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, कृतिवासन को पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में ₹3.08 करोड़ के बेनिफिट और अलाउंसेस के साथ ₹1.27 करोड़ की सैलरी दी गई है। इसके साथ ही उन्हें 21 करोड़ रुपये का कमीशन भी मिला है।

कंपनी ने बताया कि कृतिवासन की आय में TCS के सबसे बड़े बैंकिग, फाइनेंशियल सर्विस और इंश्योरेंस के ग्लोबल लीड के रूप में उनका मेहनताना भी शामिल है। कृतिवासन की इस कमाई में एंप्लॉयी स्टॉक परचेज स्कीम (ESPS) शामिल नहीं है, उनके पास कंपनी के करीब 11,232 शेयर हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *