सीएचसी उकलाना, यहीं कार्यरत था कुलदीप
हिसार जिले में सोमवार को अग्रोहा के किरमारा गांव और कनोह के बीच सड़क हादसा हो गया, जिसमें उकलाना सीएचसी में कार्यरत भैणी बादशाह पुर निवासी कुलदीप गम्भीर रूप से घायल हो गया।
.
जिसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कालेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया।
अग्रोहा पुलिस ने मृतक कुलदीप के भाई भजनलाल के बयान पर टाटा ऐस छोटा हाथी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
बहन से मिलकर ड्यूटी जा रहा था कुलदीप
पुलिस को दिए बयान में मृतक कुलदीप के भाई भजनलाल ने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में बतौर फार्मासिस्ट के पद पर काम करता है। जबकि उसका बड़ा भाई उकलाना के सीएचसी में नौकरी करता था। सोमवार सुबह उसका भाई कुलदीप कुलेरी में शादीशुदा उनकी बहन विनोद कुमारी से मिल कर बाइक पर सवार होकर वापस उकलाना अपनी ड्यूटी पर जा रहा था।
किरमारा के पास हुआ हादसा
मृतक कुलदीप के भाई ने बताया कि जब उसका भाई बाइक से किरमारा और कनोह के बीच पहुंचा तो कनोह के पास कच्चे रास्ते से गफलत और लापरवाही पूर्वक आ रहे एक छोटे हाथी टाटा ऐस गाड़ी ने उसके भाई के बाइक को टक्कर मार दी। जिससे चोट लगने से उसके भाई की मौत हो गई। भजनलाल ने बताया कि उसका भाई शादीशुदा था जिसको तीन बेटियां जिनमें एक बेटी 14 साल की तथा दो 12 साल की जुड़वां बेटियां थी।