भिंडकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

झूला झूलते वक्त युवतियां सेल्फी लेते हुए।
भिण्ड में पिछले एक महीने से शहर में आयोजित हो होने वाला ऐतिहासिक मेला अब अपने समापन की ओर पहुंच गया है। मेले का आनंद लेने के लिए इन दिनों काफी संख्या में सैलानी आ रहे हैं। गुरुवार को भिंड व्यापार मेला में सैलानियों की भीड़ रही। ग्रामीण मेला में जरूरत का सामान खरीदते दिखे। वहीं सबसे अधिक भीड़ झूला सेक्टर में रही है, जहां युवक-युवतियों समेत बच्चे ने झूला झूलकर मेला में रोमांचित होकर लुत्फ उठाया।
बतादें कि मेला व्यापारियों द्वारा कलेक्टर व नपा प्रशासन से