मो. नवाज अंसारी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
पलामू पुलिस ने अवैध रूप से हो रहे नशीले दवाओं के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस कारोबार में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बड़ी मात्रा में पुलिस ने नशीली दवा बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा गांव में अवैध
.
नवाज अपने घर से अवैध रूप से नशे के लिए प्रयोग किए जाने वाले सिरप की बिक्री करता मिला। एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर पांकी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापेमारी के दौरान नवाज अंसारी के घर से 100 एमएल के 900 सिरप की शीशी बरामद की गईं। इन सिरप का उपयोग नशे के लिए किया जाता है। दवा की शीशी पेटियों में बंद थी।
मो. नवाज अंसारी (29) को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पुलिस को अवैध दवाओं के कारोबार के नेटवर्क के बारे में नवाज ने बताया है। पुलिस इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।