अमृतसर| आयुर्वेद-पंचकर्म की सहायता से 9 साल के बच्चे को अस्थमा में काफी मिला आराम मिला है। पार्थ को पिछले 4 साल से सांस फूलना, खांसी, छाती में भरीपन की समस्या हो रही थी। उसने आयुर्वेदिक डॉक्टर भूपिंदर सिंह अरोड़ा से आयुर्वेदिक दवाइयां ली और एक महीने
.
उसके साथ में पंचकर्म में उसको स्नेहन स्वेधन दिया और जड़ी बूटियों का उसको लेप लगाया। जिससे उसे काफी आराम मिला। डॉक्टर भूपेंद्र सिंह अरोड़ा ने बताया अगर किसी का भी अस्थमा है तो आयुर्वेदिक तरीके से उसे ठीक किया जा सकता है।