9 month old girl dies in a clinic in Jehanabad | जहानाबाद में 9 माह की बच्ची की क्लिनिक में मौत: परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप, हंगामा कर डॉक्टर को कमरे में किया बंद – Jehanabad News

जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ के पास एक क्लिनिक में 9 माह की बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक के बाहर जमकर हंगामा किया। साथ ही डॉक्टर को क्लिनिक में ही बंद कर दिया। डॉक्टर की पहचान जाफरगंज निवासी अशोक कुमार के रूप

.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया और डॉक्टर को क्लिनिक से बाहर निकाला। बच्ची के पिता अक्सर अंसारी ने बताया कि मेरी बच्ची अरुण परवीन की दो दिन पहले तबीयत खराब हो गई, तभी उसे इलाज के लिए डॉक्टर अशोक कुमार के यहां लाया था। डॉक्टर ने उसका इलाज किया, लेकिन उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ।

9 माह की बच्ची की मौत।

9 माह की बच्ची की मौत।

उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने हमें बार-बार यही कहा कि बच्ची ठीक हो जाएगी, लेकिन मेरी बच्ची की मौत हो गई। डॉक्टर की लापरवाही के कारण इस बच्ची की मौत हुई है। इसलिए डॉक्टर पर कार्रवाई पर कार्रवाई होनी चाहिए। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने सही ढंग से इलाज नहीं किया अगर डॉक्टर को समझ में नहीं आ रहा था, तो हमें दूसरे डॉक्टर के यहां ले जाने के लिए कहा जाता। तो मेरी बच्ची की जान बच जाती।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *