87.51 lakh rupees will be recovered from the chairman and EO | अध्यक्ष और ईओ से होगी 87.51लाख रुपए की वसूली: देवरिया के बरियारपुर नगर पंचायत का मामला, डीएम ने जारी किया नोटिस – Deoria News


देवरिया जिले के बरियारपुर नगर पंचायत में बिना टेंडर निकाले ही सामान की खरीदारी कर ली गई है थी। जांच में पुष्टि होने के बाद अब नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष अमरावती देवी और तत्कालीन ईओ को जिलाधिकारी ने नोटिस जारी किया है। 15 दिनों के अंदर जवाब न देने पर

.

आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
जिले की नगर पंचायत बरियारपुर की पूर्व अध्यक्ष अमरावती देवी और तत्कालीन ईओ ने 2017 में बिना टेंडर कराए ही उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड मुरादाबाद से सीधे सफाई सामग्री, सफाई उपकरण, हाईड्रोलिक टेंपो, प्लास्टिक कूड़ादान, एलईडी लाइट, सोलर लाइट, पानी का टैंकर, फागिंग मशीन आदि की सीधे खरीदारी कर ली। इसकी शिकायत किसी ने जिलाधिकारी से की थी।

तत्कालीन डीएम ने गठित की थी जांच कमेटी
ज़िले के तत्कालीन डीएम अखंड प्रताप सिंह ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की, जिसमें वरिष्ठ कोषाधिकारी और ईओ नगर पालिका को शामिल किया गया। टीम ने जांच की तो शिकायत की पुष्टि हुई। डीएम ने विशेष सचिव उप्र शासन नगर विकास अनुभाग को रिपोर्ट भेजी दी थी। अब पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और तत्कालीन ईओ को नोटिस जारी किया गया है।

क्या बताया एडीएम प्रशासन ने
एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत पर जांच हुई थी।जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। सभी पक्षों को नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर 87.51 लाख की वसूली अध्यक्ष और ईओ से की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *