868 liters of ghee seized, team called representatives on the spot, said – ghee is fake | 868 लीटर घी सीज, टीम ने प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया, बोले- नकली है घी – Jaipur News


6 नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेजे, खाद्य अनुज्ञा पत्र भी नहीं था

.

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने चांदपोल बाजार स्थित अग्रवाल रोड लाइंस पर मंगलवार को कार्रवाई के दौरान 868 लीटर नकली घी सीज किया। यह घी नावा, कुचामन, परबतसर, मकराना और अन्य स्थानों पर बिक्री के लिए जाता था। अधिकारियों ने सरस, कृष्णा, लोटस, गोरस ब्रांड के नकली घी के छह नमूने लेकर लैब में जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पैकिंग पर संदेह होने पर स्टॉक की जांच की। सरस, लोटस, कृष्णा, गोरस घी ब्रांड के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया। प्रतिनिधियों का कहना था कि ये नकली घी है। मौके पर अग्रवाल रोड लाइंस के मालिक अरुण कुमार जैन ने माल कहां से किस पार्टी को भिजवाया जाना है के बारे में अनभिज्ञता जताई। टीम को अग्रवाल रोड लाइंस के पास खाद्य अनुज्ञा पत्र भी नहीं मिला। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, पवन गुप्ता एवं विशाल मित्तल शामिल रहे।

चांदपोल बाजार स्थित अग्रवाल रोड लाइंस पर टीम ने की कार्रवाई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *