बेगूसराय |एसबीआई कस्टमर केयर, मुम्बई से बोल रहा हूं किया आप रणजय सिंह है। क्या आपने क्रेडिट कार्ड लिया। यदि इस तरह का कॉल आपके मोबाइल पर आए तो सावधान और सतर्क हो जाईये। कॉल करने वाला साइबर ठग हो सकता है और झांसा देकर आपके खाता से आपकी गाढ़ी काफी ठग सक
.
साइबर ठग ने क्रेडिट काड इश्यू होने और इस वजह से रूपया कटने की झूठी बातों को बोल कर रणजय सिंह को बातों के जाल में फंसाया। इसके बाद पुलिस में िशकायत के बाद ही क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक होने की बात बताई और ऑनलाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने का झांसा देकर महिला पुलिस अफसर से बात करवाई। फिर महिला पुलिस अफसर ने पहचान के नाम पर आधार कार्ड नम्बर ले लिया।यह वारदात 22 मई की है। पीड़ित ने बखरी थाना में एफआईआर दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।