भाजपा सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरा होने पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।
प्रदेश की भाजपा सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के मौके पर करौली जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। करौली, हिंडौन के सरकारी अस्पताल सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 84 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। रक्तदान कर स्वैच्छिक रक्त
.
करौली अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना सहित जिले के कई अधिकारियों ने शिरकत की। रक्तदान शिविर की विशेषता करौली बबलू शुक्ला द्वारा 51वीं बार रक्तदान किया गया।
करौली हॉस्पिटल पीएमओ डॉ. रामकेश मीणा ने बताया प्रदेश की भाजपा सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि करौली और हिंडौन के सरकारी अस्पताल के साथ ही निजी अस्पताल में भी रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर के दौरान करौली जिला अस्पताल में 25 यूनिट, हिंडौन जिला हॉस्पिटल में 51 यूनिट, करौली के भारत हॉस्पिटल में 6 यूनिट और सुमन हॉस्पिटल में दो यूनिट रक्तदान हुआ।
उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की। पीएमओ ने बताया कि रक्तदान के प्रति क्षेत्र के लोगों में भ्रांतियां हैं। भ्रांतियां को दूर करने के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस दौरान जिला कलेक्टर सहित जिले के अधिकारियों ने भी स्वैच्छिक रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।