83 RAS officers transferred | एक आईपीएस और 83 RAS अफसरों के तबादले: प्रवीण नायक नूनावत होंगे राज्यपाल के एडीसी;​​​ एडीएम और एसडीएम बदले – Jaipur News

राज्य सरकार ने एक भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) और 83 राजस्थान प्रशासनिक सेवा( आरएएस) अफसरों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने साेमवार रात इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें एडीएम और एसडीम ज्यादा हैं। 5 आरएएस के तबादले निरस्त किए हैं।

.

नीमकाथाना के एसपी प्रवीण नायक नूनावत को राज्यपाल के एडीसी के पद पर पोस्टिंग दी गई है। नूनावत की जगह खाली हुए नीमकाथाना एसपी के पद पर सीकर एसपी काे एडिशनल चार्ज दिया गया है।

आरएएस अफसर गोपाल राम बिरधा को प्रारंभिक शिक्षा विभाग बीकानेर में अतिरिक्त निदेशक, विभु कौशिक को मेडिकल सर्विस कॉपोर्रेशन में कार्यकारी निदेशक के पद पर पोस्टिंग दी गई है। आभा बेनीवाल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की रजिस्ट्रार होंगी। बाड़मेर एडीएम लोकेश कुमार मीणा का तबादला बाबा आमटे दिव्यांग यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पद पर किया है। उत्तम सिंह शेखावत को राजस्थान स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल जयपुर के सचिव पद पर पोस्टिंग दी गई है।

इन आरएस अफसर के तबादले निरस्त 5 आरएएस अफसरों के तबादले निरस्त किए गए हैं। उम्मेदी लाल मीणा का एडीएम हनुमानगढ़ से एडीएम ब्यावर, राकेश कुमार शर्मा का निदेशक राजपत्रित चिकित्सा विभाग से निदेशक प्रशासन पंचायती राज विभाग के पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है। लाखन सिंह गुर्जर का एसडीओ टपूकड़ा से एसडीओ रामगढ़, मुकेश कुमार मीणा सेकंड का उपायुक्त उपनिवेशन विभाग नाचना से सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ और पवन कुमार का एसडीओ जैसलमेर से चिड़ावा के पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है।

RAS अफसरों के ट्रांसफर की पूरी लिस्ट देखें…

ये भी पढ़ें-

आईएएस के बाद 386 RAS अफसरों के तबादले:जगवीर सिंह सीएमओ में नए संयुक्त सचिव, डोटासरा की पुत्रवधू प्रतिभा को आमेर विकास प्राधिकरण में भेजा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *