8 year old girl raped in Bharatpur-deeg | डीग में 8 साल की बच्ची से 2 घंटे रेप: ​​​​​​​घर के बाहर खेलते समय ले गया आरोपी; पेट दर्द होने पर परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे – Bharatpur News

डीग जिले में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक उसी गांव का रहने वाला है। आरोपी मासूम को अमरूद खिलाने के बहाने घर से दूर ले गया और चारे से भरी गाड़ी(जुगाड़) में 2 घंटे तक दरिंदगी की। घायल हालत में मासूम घर पहुंची तो परिजनों ने

.

घटना कामां थाना इलाके के एक गांव में 25 दिसंबर को हुई। शुक्रवार की रात मासूम के पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे लेकर भरतपुर के जनाना अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर से जांच करवाने के बाद परिजन उसे अपने साथ ले गए।

घर के बाहर खेल रही थी बच्ची कामां थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया- बच्ची के पिता ने आज(शुक्रवार) पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। बच्ची 25 दिसंबर को घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान दोपहर करीब 1 बजे गांव का युवक उसे घर के बाहर से उठाकर ले गया। युवक की उम्र लगभग 20 साल है। उसने सुनसान जगह ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

करीब 3 बजे बच्ची रोते हुए घर पहुंची, जिसके बाद बच्ची ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। आज बच्ची के परिजनों ने कामां थाने में बच्ची से दुष्कर्म होने की शिकायत दी। बच्ची का कुम्हेर स्थित एक हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया गया है।

एडमिट करवाने को कहा तो परिजन साथ ले गए बच्ची के पेट में दर्द हो रहा था। कुम्हेर से बच्ची को भरतपुर के जनाना हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। जहां डॉक्टर ने उसे देखा और परिजनों से बच्ची को एडमिट करने के लिए कहा, लेकिन परिजन मासूम को अपने साथ ले गए। हॉस्पिटल स्टाफ के अनुसार जांच के दौरान मासूम से दर्द से चिल्ला रही थी।

थाना अधिकारी मनीष शर्मा का कहना है- मामले की जांच चल रही है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *