.
स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ। सुबह 11 बजे से लेकर संध्या 6 बजे तक आयोजित इस जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित 8 आवेदन प्राप्त हुए। अधिकारियों ने प्राप्त आवेदन से संबंधित दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद कागजातों की जांच पड़ताल कर सभी 8 मामले का निपटारा कर दिया। वहीं पूर्व से लंबित 5 अन्य मामले की सुनवाई के लिए अगले शनिवार की तिथि निर्धारित की गई। इस मौके पर एसआई सिकंदर कुमार, राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार, राजू कुमार, योगेश कुमार आदि थे।