दरभंगा के बिरौल थाना ने बड़गांव थाना कांड के अभियुक्तों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे। इस दौरान बदमाशों के पास सामान बरामद किये गए।
.
वहीं, दूसरी घटना सदर अनुमंडल के सिंहवाड़ा थानांतर्गत पेठिया गाछी में वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक सिक्सर बरामद किया गया है। उक्त मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
अपराधियों से पूछताछ जारी
इस दौरान पकड़े गए बदमाशों की पहचान सौरभ कुमार झा, कृष्णा चौधरी, आदित्य कुमार सिंह, फुन्ना कुमार झा उर्फ सूरज झा, अमित झा, मनोज झा, राहुल कुमार झा के रूप में की गई है। कुछ बदमाशों के पास से एक सफेद रंग का लोहे का पिस्टल, 2 जिन्दा कारतूस, मोटो कम्पनी का एक स्क्रीन टच मोबाइल, इसके अलावा नकद कैश, और कई मोबाइल फोन और हथियार बरामद किया है। वहीं, उक्त व्यक्ति के पास से एक सिक्सर बरामद किया गया। कुछ बदमाशों को नशे के हालत में पाया गया है।
पुलिस ने इन दोनों मामलों को लेकर बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उक्त मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।