8 accused arrested while taking bulls for cow slaughter | गौकशी के लिए बैलों को ले जाते 8 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस से बचने के लिए बैलों को बुग्गी में लगाया था, 2 आरोपी पुलिस को देखकर भागे – Bharatpur News


गौकशी के लिए बेलों को हरियाणा ले जाते 8 तस्कर गिरफ्तार।

डीग जिले की कैथवाड़ा थाना पुलिस ने गौकशी के लिए बैलों को हरियाणा ले जाते 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 2 आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। आरोपी पुलिस से बचने के लिए बैलों को बुग्गी में लगाकर लेकर जा रहे थे। पुलिस ने 6 बैल, 6 बुग्गी और 1 पिकअ

.

कैथवाड़ा थाना अधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना मिली थी कि, नांगल और बुआपुर गढ़ी की तरफ से 6 बैल बुग्गियों को 6 से 7 लोग लेकर गए हैं। वह डाबक गांव के पास सुनसान जंगल में इकट्ठे हैं। वहां एक पिकअप गाड़ी भी खड़ी है। सभी बैलों को गौकशी के लिये हरियाणा लेकर जाया जाएगा। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जहां 8 से 10 लोग लोग खड़े हुए दिखाई दिए। वह पुलिस की टीम को देखकर जंगल की तरफ भागने लगे।

पुलिसकर्मियों ने पीछा कर 8 लोगों को पकड़ा और 2 लोग भागने में कामयाब रहे। मौके से 6 बैल बुग्गी सहित और 1 पिकअप को जब्त किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह बेसहारा बैलों को इकट्ठा कर उन्हें बुग्गियों में लगाकर हरियाणा ले जाते हैं। जंगल में हमारे साथी पिकअप लेकर आये। वह उन बैलों को वहां से पिकअप में लादकर हरियाणा लेकर जाते। पुलिस से बचने के लिए बैलों को बुग्गी में लेकर जा रहे थे। वह इन बैलों को हरियाणा के कट्टी घर में मोटी कीमत पर बेचते हैं।

इनपुट- उमेश बंसल, सीकरी, डीग

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *