.
सीएससी डुमरी कटसरी अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भट्ठहां में सोमवार को होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में कैंसर को लेकर स्क्रीनिंग व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार ने लोगों को खान-पान पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। बताया गया कि बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य केंद्र पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वही उपस्थित महिलाओं, पुरुष एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भट्टहां के छात्र एवं छात्राओं को गर्भाशय कैंसर, स्तन कैंसर के बारे में बताया गया। उसके लक्षण के बारे में विशेष चर्चा की गई। जागरुकता के दौरान 78 व्यक्तियों का स्क्रीनिंग किया गया, जिसमें तीन लोग संदिग्ध पाए गए। मौके पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के डॉ. रोहित कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।