78% chance of rain in the final | इंडिया-साउथ अफ्रीका फाइनल में बारिश के 78% चांस: आज मैच नहीं हुआ तो रिजर्व डे पर होगा, तब भी बारिश हुई तो ट्रॉफी शेयर होगी

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल आज रात 8 बजे इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। फाइनल मैच में बारिश की 78% संभावना है। एक दिन पहले भी ब्रिजटाउन में जमकर बरसात हुई है।

इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि टॉस के बाद भी मैच वक्त पर ना शुरू हो पाए। अगर बारिश के चलते यह मैच नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे यानी 30 जून को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।

अभी मौसम कैसा: ​​​​​​​बारबडोस में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश भी हो रही है।

फाइनल में बारिश की कब, कितनी संभावना

1. मैच से पहले कितनी बारिश

2. मैच के दौरान कितनी बारिश

वर्ल्ड कप में बारिश से कितने मैच प्रभावित?

बारिश हुई तो क्या होगा? 2 रास्ते हैं…

1. DLS

फाइनल मैच के लिए 190 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम है। टी-20 मैच 3 घंटे 10 मिनट में खत्म होता है। एक्स्ट्रा टाइम जोड़कर ये समय 6 घंटे 20 मिनट होगा। यानी 8 बजे से लेकर अगले दिन तड़के 3 बजे तक। इस दौरान DLS नियम लागू हो सकता है। फाइनल के ओवर घटाए जा सकते हैं। स्कोर रिवाइज्ड हो सकता है। अगर दोनों टीमें कम से कम 10-10 ओवर खेलीं तो DLS से फाइनल का विजेता घोषित हो सकता है।

2. रिजर्व-डे

अगर फाइनल मुकाबले में DLS के नियमों से विजेता घोषित नहीं हो पाया तो ICC इसे रिजर्व-डे में भेज सकती है। इसकी 3 कंडीशन हैं।

पहली कंडीशन- रिजर्व डे पर भी मैच के लिए 380 मिनट यानी 6 घंटे 20 मिनट का समय रखा गया है। यानी इतने समय के भीतर मैच कम्प्लीट करना होगा।

दूसरी कंडीशन- अगर फाइनल के दिन मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई, ओवर घटाए गए और बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया तो रिजर्व-डे पर इसे पूरा किया जाएगा।

तीसरी कंडीशन- मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर इसे रोका गया था। रिजर्व-डे में तय समय तक मैच नहीं हो पाया तो इसे रद्द कर दिया जाएगा।

अगर रिजर्व-डे पर मैच नहीं हुआ तो विजेता कैसे घोषित होगा?

रिजर्व-डे पर भी फाइनल मैच पूरा नहीं होता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों के साथ शेयर की जाएगी। पॉइंट्स टेबल में टीमों की पोजिशन देखकर विजेता नहीं घोषित होगा।

क्या सुपर ओवर भी लागू हो सकता है?

अगर मैच टाई होता है तो सुपर ओवर फेंका जाएगा। सुपर ओवर तब तक चलेगा, जब तक विजेता नहीं मिल जाता।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *