76,527 building owners paid 33 crores in advance holding tax in 3 months, those paying tax online got 1 crore discount | 76,527 भवन मालिकों ने 3 माह में 33 करोड़ एडवांस होल्डिंग टैक्स दिया, ऑनलाइन टैक्स देने वालों को 1 करोड़ छूट मिली – Ranchi News


रांचीवासियों को भले ही अच्छी सड़क-नाली नहीं मिले, घरों का कूड़ा रोजाना न उठे, स्ट्रीट लाइट बंद हो या पानी के लिए लंबी कतार लगानी पड़े, फिर भी दिल खोलकर टैक्स देते हैं। चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही के समापन के मौके पर रविवार तक शहर के लोगों ने नगर न

.

इस बार सबसे अच्छी बात रही कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ऑनलाइन टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ गई। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 16,897 भवन मालिकों ने 6,33,96,702 रुपए टैक्स दिया था। इस बार 20,253 लोगों ने ऑनलाइन मोड से 10,36,55,579 रुपए होल्डिंग टैक्स दिया। ऑनलाइन टैक्स देने वालों को 10 प्रतिशत की छूट मिली। ऐसे भवन मालिकों को एक करोड़ रुपए से अधिक की छूट मिली। ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में पूरे वित्तीय वर्ष का एकमुश्त टैक्स देकर भवन मालिकों ने कुल 2.4 करोड़ रुपए बचाए।

सर्वर डाउन, लोगों ने पेमेंट फंसने की समस्या का किया सामना

होल्डिंग टैक्स का ऑनलाइन भुगतान करने वालों को रविवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह से देर रात तक कई बार सूडा का सर्वर डाउन हुआ। कई लोगों का पेमेंट भी फंसा। रातू रोड निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने घर-दुकान का टैक्स ऑनलाइन भरा। अकाउंट से पैसे कट गए, लेकिन रसीद जेनरेट नहीं हुई। वहीं रॉबिन सिन्हा ने बताया कि पेमेंट कटते ही सर्वर से सभी कुछ गायब हो गया। इस वजह से पेमेंट की रसीद नहीं मिली।

ऐसे समझें… कैसे लोगों ने भरा होल्डिंग टैक्स

{वित्तीय वर्ष 2023-24

मोड हाउस पैसा

ऑनलाइन 16,897 6,33,96,702

घर से कलेक्शन 49,646 16,61,69,186

जन सुविधा केन्द्र 6,405 2,26,68,979

कुल 72,858 25,22,34,868

व्यवस्था दुरुस्त होगी

{वित्तीय वर्ष 2024-25

हाउस पैसा

20,253 10,36,55,579

46,373 18,82,02,987

9,901 3,74,81,357

76,527 32,93,39,923

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *