73-year-old Indian national molested four women in Singapore Airlines flight | 73 वर्षीय भारतीय ने फ्लाइट में 4 महिलाओं को छेड़ा: सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट थी, 21 साल की जेल हो सकती है


सिंगापुर सिटी15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक इमेज - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक इमेज

सिंगापुर की एक अदालत में 73 साल के भारतीय नागरिक बालसुब्रमण्यम रमेश को सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में चार महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोपी माना है। द स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक, इस मामले में बालसुब्रमण्यम रमेश को 21 साल तक की जेल हो सकती है। सोमवार को जिला अदालत में उन पर छेड़छाड़ के सात आरोप तय किए गए हैं।

बालसुब्रमण्यम ने 18 नवंबर को सुबह 3.15 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच चार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। इनमें एक महिला के साथ चार बार और तीन अन्य महिलाओं के साथ एक-एक बार छेड़छाड़ की।

हर बार छेड़छाड़ पर तीन साल की जेल

रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के साथ अलग-अलग समय पर छेड़छाड़ की गई। सिंगापुर के कानून के तहत हर बार छेड़छाड़ के लिए तीन साल की जेल, जुर्माना या बेंत की सजा या इनमें से कोई भी सजा दी जा सकती है। बालासुब्रमण्यम को बेंत से नहीं मारा जा सकता क्योंकि उनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है।

अदालत की रिपोर्ट में यह खुलासा नहीं किया गया है कि ये महिलाएं पैसेंजर थीं या स्टॉफ मेंबर थीं। बालसुब्रमण्यम को 13 दिसंबर को सजा सुनाई जा सकती है।

छेड़छाड़ पर जेल, जुर्माना या बेंत मारने की सजा

सिंगापुर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों से जुड़े मामले को काफी गंभीरता से लिया जाता है। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ पर 3 साल की सजा का प्रावधान है। अगर, पीड़िता की उम्र 14 साल से कम होती है तो आरोपी को पांच साल तक जेल, जुर्माना या बेंत से मारने की सजा दी जाती है।

——————————————————-

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

इस्कॉन बांग्लादेश के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार:देशद्रोह का केस; उनकी रिहाई के लिए प्रदर्शनकारियों ने ढाका में सड़कें जाम की

बांग्लादेश इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर देशद्रोह और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का केस है। चिन्मय प्रभु के सहायक आदि प्रभु ने बताया कि उन्हें ढाका के मिंटू रोड स्थित डीबी कार्यालय ले जाया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

हिजबुल्लाह का इजराइल पर उसकी ही कॉपी मिसाइल से हमला:ईरान की मदद से रिवर्स इंजीनियरिंग करके तैयार की, लेबनान में भी प्रोडक्शन शुरू

लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की​​​ एंटी टैंक मिसाइल स्पाइक की रिवर्स इंजीनियरिंग करके तैयार की है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने 2006 में इजराइल की स्पाइक मिसाइल जब्त कर रिवर्स इंजीनियरिंग के लिए ईरान भेजा था। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *