7 people lost their lives in three accidents | तीन हादसों में गई 7 की जान: अंबिकापुर में माता-पिता व बेटे, धमतरी में दो भाइयों और बलौदाबाजार में दंपती की मौत – Ambikapur (Surguja) News


प्रदेश में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। अंबिकापुर के रघुनाथपुर में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपती और उसके बच्चे, धमतरी में ट्रक की चपेट में आकर कार सवार दो भाई और बलौदाबाजार में अज्ञात वाहन की टक्कर से दंपती क मौत ह

.

अंबिकापुर से सटे रघुनाथपुर बस स्टैंड के पास शनिवार की रात करीब 11 बजे कोहरा होने के कारण एक तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने बाइक सवार दंपती और उसके बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बोलेरो का चालक शराब के नशे में धुत था और वाहन कितनी रफ्तार में है, यह उसके समझ नहीं आया।

नतीजा, चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और आमने-सामने की टक्कर मार दी। घटना के बाद पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि अंबिकापुर इलाके का रहने वाला राजेश उर्फ घुण्डू खेस्स अपनी पत्नि ईश्वरी और लड़के शुभम खेस को लेकर सिलसिला बनखेतापारा से अम्बिकापुर के ग्राम सिलसिला अपने घर लौट रहा था।

इधर, शराब के नशे में बोलेरो क्रामांक सीजी 13 यूजी 4617 का चालक दुधेश्वर बरगाह घुनाथपुर बस स्टैण्ड ग्रामीण बैंक के सामने रघुनाथपुर से अम्बिकापुर की ओर जा रहा था। बोलेरो की रफ्तार अधिक होने और शराब पीने के साथ रात को अधिक कोहरा होने के कारण चालक को कुछ समझ में नहीं आया और उसने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार टक्कर के बाद 20-20 मीटर दूर जा गिरे।

हादसे के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक तीन टुकड़ों में बट गई। वहीं उछलकर 20 मीटर दूर गिरने से दंपती के सिर सहित शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोटें आईं और करीब 5 मिनट बाद ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

चलते ट्रक के पीछे घुसी कार, स्टीयरिंग में फंसे रहे दोनों युवक

धमतरी-भखारा स्टेट हाईवे में कोलियारी के पास कार अनियंत्रित होकर चलते ट्रक के पीछे घुस गई। घंटेभर स्टीयरिंग में दोनों युवक फंसे रहे। पुलिसकर्मियों, स्थानीय युवा और एंबुलेंस कर्मचारियों ने दोनों की लाश बाहर निकाली। इसके पहले दोनों को स्टीयरिंग से निकालने कार के कई पार्ट्स दूसरे वाहनों की मदद लेकर तोड़े।

चकनाचूर हुए इंजन को खींचा गया भखारा टीआई लेखराम ठाकुर ने बताया कि 21-22 दिसंबर की दरम्यानी रात 3 बजे रायपुर की ओर से ट्रक सीजी 13 एजी-7236 भखारा की ओर आ रहा था। उसके पीछे कार सीजी 04 एचबी-4953 चल रही थी। भखारा में घुसते ही कोलियारी मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक के नीचे कार का बड़ा हिस्सा घुस गया। इससे बोरझरा (हंचलपुर) निवासी धनराज साहू (22) और लीकेश उर्फ लक्की (17) स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गए और उनकी मौत हो गई।

अज्ञात वाहन ने दंपती को लिया चपेट में

बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से सटे पनगांव गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार अशोक साहू (35) और उनकी पत्नी पुष्पा देवी साहू (40) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक दंपती जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण के निवासी थे।

हादसे के वक्त वे रायपुर से सलखन जा रहे थे। पनगांव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने फरार वाहन का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *