7-foot-long Russell Viper enters LNT office | एलएनटी ऑफिस में 7 फीट लंबा रसल वाइपर घुसा: सिंगरौली में वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा – Singrauli News

सिंगरौली के जिला मुख्यालय बैढ़न के बलियरी इलाके में स्थित एलएनटी कंपनी के कार्यालय में गुरुवार सुबह एक जहरीला सांप घुसने से हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने जैसे ही कार्यालय में एक बड़े आकार का सांप देखा, वे डरकर बाहर भागे और तत्काल वन विभाग को इसकी सूच

.

सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम सांप रेस्क्यूअर राकेश तिवारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने लगभग 7 फीट लंबे रसल वाइपर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। यह सांप अत्यंत जहरीला माना जाता है और इसके डसने से व्यक्ति की जान को गंभीर खतरा हो सकता है।

राकेश तिवारी ने बताया कि रसल वाइपर शहर के आसपास के इलाकों में अक्सर देखा जाता है, लेकिन आबादी वाले क्षेत्रों और कार्यालय जैसी जगहों में इसका प्रवेश बेहद खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है। उन्होंने कर्मचारियों की सतर्कता और समय पर सूचना देने की सराहना की, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

वन विभाग की टीम ने सांप को काबू में करने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में वापस जा सके। वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी ऐसा कोई जहरीला सांप दिखाई दे तो स्वयं कोई जोखिम न लें। इसके बजाय, तुरंत विभाग को सूचित करें। सावधानी और सतर्कता ही ऐसे खतरों से बचने का सबसे बड़ा उपाय है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *